भोपाल। मध्यप्रदेश में कोरोना विस्फोट के हालात बन गए है। प्रदेश में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 308 नए मामले सामने आए है। कोरोना के हॉटस्पॉट बने इंदौर में एक दिन में 137 केस सामने आने के बाद स्थिति अब बेकाबू होती दिख रही है। चिंता की बात यह है कि इंदौर में मिलने वाले नए केस में ओमिक्रॉन के साथ-साथ खतरनाक डेल्टा वैरिएंट से भी संक्रमित मरीज है। इंदौर के प्रभारी और सरकार के प्रवक्ता गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि इंदौर के कुल नए केस में डेल्टा और ओमिक्रॉन वैरिएंट के 50-50% केस है। वहीं इंदौर में कोरोना से संक्रमित एक व्यक्ति की मौत भी हो गई है और संक्रमण दर 1.85 फीसदी हो गई है।
वर्तमान में प्रदेश में कोरोना के कुल एक्टिव केस 1029 और संक्रमण दर 0.53 फीसदी और रिकवरी रेट 98.60 फीसदी है। राजधानी भोपाल में कोरोना के 69 केस, ग्वालियर में 22, शिवपुरी में 6 और दतिया में 5 केस मिले है। दतिया कलेक्टर संजय कुमार सिंह भी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। बताया जा रहा कि कलेक्टर की बेटी बीते कुछ दिनों पहले दिल्ली से लौट कर आई थी और वह रविवार को पॉजिटिव आई थी। कलेक्टर के अलावा उनके परिवार के चार सदस्य कोरोना संक्रमित पाए गए हैं।
वहीं ग्वालियर में केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के निज सचिव पुरुषोत्तम पाराशर भी कोरोना पॉजिटिव हो गए हैं। उन्होंने कुछ लक्षण दिखाई देने के बाद जांच कराई थी, जिसमें वे पॉजीटिव पाए गए हैं।
मास्क को लेकर होगी सख्ती-प्रदेश में कोरोना के मामले बढ़ने के बाद अब सरकार सख्ती दिखाने जा रही है। आज से प्रदेश में मास्क नहीं लगाने और कोरोना गाइडलाइन का पालन नहीं करने वालों के खिलाफ सख्ती कर जुर्माना लगाया जाएगा। गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि प्रदेश में कोरोना के केस बढ़ रहे है और जनता को घबराना नहीं है बल्कि सावधानी रखनी है। सरकार ने कोरोना के इलाज की सम्पूर्ण व्यवस्था की है।