Corona India Update : देश में 72 लाख से ज्यादा कोरोना संक्रमित, 87.05% स्वस्थ

Webdunia
बुधवार, 14 अक्टूबर 2020 (10:16 IST)
नई दिल्ली। पिछले 24 घंटों में देशभर में कोरोनावायरस के 63,509 नए मामले सामने आए, जिससे संक्रमण के कुल मामले बढ़कर 72 लाख पार हो गए और ठीक हुए मरीजों की संख्या 63 लाख के पार हो गई।
 
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा मंगलवार को जारी आंकड़ों के अनुसार यह जानकारी सामने आई है। सुबह 8 बजे अद्यतन किए गए आंकड़ों के मुताबिक, देश में एक दिन में संक्रमण के 63,509 नए मामले सामने आने से कुल मामले बढ़कर 72,39,390 तक पहुंच चुके हैं, जबकि पिछले 24 घंटे के अंतराल में बीमारी से 730 लोगों की जान जाने से देश में मरने वालों की संख्या 1,10,586 हो गई।
 
देश में लगातार छठे दिन कोविड-19 के उपचाराधीन मरीजों की संख्या 9 लाख से नीचे रही। देश में लगातार छठे दिन संक्रमण के 75,000 से कम नए मामले सामने आए और लगातार 11 दिनों से मृतक संख्या 1,000 से नीचे रही।
 
भारत में 17 सितंबर को कोविड-19 के अब तक के सर्वाधिक 97,894 मामले सामने आए थे। नवीनतम आंकड़ों के मुताबिक, देश में वर्तमान में कोरोना वायरस के 8,38,729 मरीजों का इलाज चल रहा है, जो कुल मामलों का 11.69% है। कोविड-19 के मामले में मृत्यु दर 1.53% है।
 
भारत में कोविड-19 के मामले सात अगस्त को 20 लाख, 23 अगस्त को 30 लाख और पांच सितंबर को 40 लाख का आंकड़ा पार कर गए थे। यह आंकड़ा 16 सितंबर को 50 लाख, 28 सितंबर को 60 लाख और 11 अक्टूबर को 70 लाख की संख्या को पार कर गया। 

सम्बंधित जानकारी

अगला लेख