भोपाल। मध्यप्रदेश के भोपाल और इंदौर में तेजी से फैल रहे कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए सरकार ने दोनों ही जिलों में नाईट कर्फ्यू लगा दिया है। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कोरोना समीक्षा बैठक में दोनों ही शहर में बुधवार से नाईट कर्फ्यू लगाने के निर्देश दिए है। भोपाल और इंदौर में रात 10 बजे से सुबह 6 बजे तक कर्फ्यू रहेगा।
इसके साथ प्रदेश के 8 शहरों जबलपुर, ग्वालियर, उज्जैन, रतलाम, छिंदवाड़ा, बुरहानपुर, बैतूल और खरगोन में रात्रि 10 बजे के बाद बाजार बंद रहेगा। इन शहरों में कर्फ्यू जैसी स्थिति नहीं रहेगी लेकिन बाजार अनिवार्य रूप से बंद रहेगा । अगर आने वाले समय इन शहरों में कोरोना के केस बढ़ते है तो यहां भी कर्फ्यू लगाया जा सकता है। वहीं महाराष्ट्र में बढ़ते कोरोना मामलों के बीच सरकार ने आने वाले लोगों की थर्मल स्क्रीनिंग अनिवार्य करते हुुए 7 दिन का आइसोलेशन अनिवार्य कर दिया है।
उधऱ मध्यप्रदेश में कोरोना वायरस एक बार फिर महामारी के रूप में तेजी से फैलता जा रहा है। प्रदेश में कोरोना का संक्रमण किस तेजी से फैल रहा है इसका अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि प्रदेश में कोरोना संक्रमण की दर 5.4 हो गई है जोकि इसी साल एक फरवरी को मात्र एक फीसदी रह गई थी। पिछले साल की तरह इस बार भी कोरोना की मार सबसे अधिक इंदौर पर पड़ी और इंदौर शहर सबसे अधिक प्रभावित इंदौर है। पहले ही कोरोना की बुरी तरह मार झेल चुका इंदौर शहर एक बार फिर कोरोना की बुरी तरह चपेट में आ चुका है।
वहीं दूसरी ओर राजधानी भोपाल की बात करें तो राजधानी में पिछले 5 दिनों में नए मरीजों की संख्या एक हजार का आंकड़ा पार कर गई है। अगर स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों को देखे को मार्च की शुरुआती हफ्ते में राजधानी में मरीजों की संख्या 100 के नीचे ही रहती थी वह अब 200 के पार पहुंच रही है। राजधानी के नए इलाकों कोलार, गुलमोहर और गोविंदपुरा जैसे इलाकों में संक्रमण तेजी से फैल रहा है।