नई दिल्ली/पेरिस। रविवार को सबसे बड़ी खबर चीन से आई है। चीन की राजधानी बीजिंग में मास्क पहनने की अनिवार्यता समाप्त कर दी गई है। अब लोग बिना मास्क के खुली हवा में सांस ले सकेंगे। कोरोना का ताजा अपडेट यह है कि देर रात तक दुनियाभर में 3 लाख 15 हजार से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है जबकि संक्रमित मरीजों का आंकड़ा 47 लाख 88 हजार के पार हो गया है। 18 लाख 47 हजार से ज्यादा मरीज कोरोना को हराकर स्वस्थ भी हुए हैं। कोरोना से जुड़ी हर जानकारी...
3 लाख 15 हजार 982 लोगों की मौत
47 लाख 88 हजार 43 लोग संक्रमित
18 लाख 47 हजार 537 मरीज स्वस्थ
-बीजिंग ने मास्क पहनने की अनिवार्यता समाप्त की, खुली हवा में लोग लेंगे सांस
-बीजिंग चीन का और शायद दुनिया का ऐसा कदम उठाने वाला पहला शहर है
-संकेत मिलते हैं कि चीन की राजधानी में कोरोना वायरस संबंधी हालात काबू में हैं
-कोरोना की महामारी के बाद संसद का सत्र 22 मई को आयोजन किया जा सकता है
-भारत में रविवार को कोरोना वायरस के लगभग 5 हजार मामले सामने आए हैं
-पिछले 24 घंटे में 120 लोगों की मौत हुई है जबकि 4,987 मामले सामने आए
-देश में कुल संक्रमितों की संख्या 90,927 पर पहुंची, मृतक संख्या 2,872 हुई
-भारत में 53,946 मरीजों का इलाज चल रहा है, 34,108 मरीज ठीक हो चुके हैं
-पाकिस्तान में कोरोना वायरस के मामले 40,000 के पार, 40 नई मौतें
-रविवार को कोरोना वायरस से 1,352 और लोगों के संक्रमित होने की पुष्टि
-देश में कुल 40,151 मामलों में से सबसे ज्यादा, सिंध में 15,590 मामले
-पाकिस्तान में अब तक कोरोना वायरस संक्रमण से 873 लोगों की मौत हुई
पाकिस्तान ने अफगानिस्तान से लगती अपनी सरहद को भी खोल दिया है
-सिंगापुर में कोविड-19 के 682 नए मामले, कुल संक्रमितों की संख्या 28,038 हुई
-खतरनाक कोरोना वायरस से सिंगापुर में अब तक 22 लोगों की जानें गई हैं
-नए मामलों में से अधिकतर कार्य परमिट धारी हैं जो विदेशी कामगारों के डॉर्मिटरी में रहते हैं
-स्पेन में 2 महीनों में पहली बार कोरोना वायरस से 1 दिन में सबसे कम मौतें हुई
-पहली बार स्पेन में एक दिन में इस महामारी से मृतकों की संख्या 100 से कम रही
-रविवार को 87 लोगों की जान गई, देश में कुल मृतकों का आंकड़ा 27,650 पर पहुंचा
-स्पेन में 16 मार्च के बाद एक दिन में मौतों की सबसे कम संख्या है
-इस महामारी के चरम पर होने पर एक दिन में 900 से अधिक लोगों की मौत भी हुई है
-महाराष्ट्र में 2347 नए मरीज सामने आए, कुल संक्रमितों की संख्या 33,053 हुई
-रविवार को महाराष्ट्र में कोरोना से 63 लोगों की मौत, कुल मृतक संख्या 1198
-24,161 मरीजों का उपचार जारी हैं जबकि 7,688 लोगों की अस्पताल से छुट्टी हुई
-पुणे में कोरोना वायरस संक्रमण के 223 नए मामले आए, कुल आंकड़ा 4,000 पार
-महाराष्ट्र के पुणे जिले में रविवार को कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या 4,018 हुई
-पुणे में 11 और लोगों की मौत होने के साथ कुल मृतक संख्या बढ़कर 206 हो गई
-गुजरात में कोविड-19 के 391 नए मामले, 34 और लोगों की संक्रमण से मौत
-राज्य में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 11,380 हुई, मृतकों का आंकड़ा 659 पर पहुंचा
-गुजरात में अभी तक कुल 4,499 लोग संक्रमण मुक्त, 6,222 लोगों का उपचार जारी
-अहमदाबाद जिले में पिछले 24 घंटे में 276 नए मामले, कुल संक्रमितों की संख्या 8420
-रविवार को अहमदाबाद में कोरोना से 31 और लोगों की मौत, कुल मृतक संख्या 524 हुई