Corona Live Updates : दुनियाभर में 1 लाख 96 हजार से ज्यादा लोगों की मौत

Webdunia
शनिवार, 25 अप्रैल 2020 (02:04 IST)
नई दिल्ली/ पेरिस। घातक कोरोना वायरस से शुक्रवार देर रात तक दुनियाभर में 1 लाख 96 हजार से ज्यादा मौत हो चुकी थी जबकि इससे संक्रमित मरीजों का आंकड़ा 28 लाख से अधिक का हो गया था। 7 लाख 78 हजार से ज्यादा मरीजों ने कोरोना पर फतह भी हासिल की। भारत में कारोना संक्रमित मरीज 23 हजार के पार हो गए। देश में अब तक 723 लोगों की मौत हुई है। कोरोना से जुड़ी हर जानकारी...

-दुनियाभर में कोरोना से 1 लाख 96 हजार 258 लोगों की मौत
-विश्वभर में कोरोना संक्रमितों की संख्या 28 लाख 12 हजार 607
-पूरे विश्व में कोरोना संक्रमण से 7 लाख 78 हजार 388 मरीज ठीक हुए

-अमेरिका में कोरोना से मृतकों की संख्या 50 हजार के पार 
-अमेरिका में अब तक 8,69,000 लोगों में कोरोना की पुष्टि
-श्रीलंका में कोरोना के 400 से अधिक मामले, 7 लोगों की मौत
-श्रीलंका में कोरोना वायरस के 40 नए मामले सामने आए 
 
-पाकिस्तान में लॉकडाउन 9 मई तक बढ़ाया 
-पाक में कोरोना वायरस के मामले 11,155 हुए
-13 मरीजों की मौत, कुल मृतक संख्या बढ़कर 237 
-पाकिस्तान में 2,527 लोग ठीक हो चुके हैं
 
-भारत में कोरोना के एक दिन में सबसे ज्यादा 1,752 मामले आए
-देश में कोरोना वायरस के कुल संक्रमित 23,452 पर पहुंचे 
-भारत में कोरोना से मौत का आंकड़ा 723 पर पहुंचा 
-अहमदाबाद, सूरत, हैदराबाद, चेन्नई में कोरोना स्थिति गंभीर
-केंद्र ने इन शहरों में हालात की निगरानी करने के लिए टीमें भेजी
-अहमदाबाद में मई के अंत तक कोराना मरीज 8 लाख होने आशंका 
-अब तक अहमदाबाद शहर में 1,638 मामले सामने आए हैं
 
-महाराष्ट्र में 394 नए मामले, कुल संक्रमितों का आंकड़ा 6,817
-शुक्रवार को संक्रमण के 394 नए मामले, 18 लोगों की मौत 
-कोरोना संक्रमण से महाराष्ट्र में अब तक 301 लोगों की जान गई
राज्य में इलाज के बाद 117 लोगों की शुक्रवार को अस्पताल से छुट्टी
 
-इंदौर में कोरोना के 56 नए मामले आए, कुल संक्रमित 1085
-इंदौर में शुक्रवार को 35 मरीज स्वस्थ, कुल 56 लोगों की मौत 
-तेलंगाना में कोविड-19 के 13 मामले आए सामने
-तेलंगाना में महामारी के सक्रिय मामले 663 हुए 
 
-दिल्ली में कोरोना वायरस संक्रमितों की संख्या 2,514
-राष्ट्रीय राजधानी में अब तक 53 लोगों की मौत
-शुक्रवार को कोरोना के 138 नए मामले सामने आए 
-राजस्थान में कोरोना संक्रमण से 4 और लोगों की मौत
-राजस्थान में संक्रमितों की संख्या 2,034 पहुंची
 
-मुंबई में कोविड-19 के 357 नए मामले, 11 मरीजों की मौत
-शुक्रवार को कोविड-19 के 357 नए मामले सामने आए
-मुंबई में कुल 179 लोगों की जान गई, संक्रमितों की कुल संख्या 4,589
-पंजाब में कोरोना के 11 नए मामले, कुल संख्या बढ़कर 298 हुई
 
-गुजरात में कोविड-19 के 191 नए मामले, 15 लोगों की मौत 
-राज्य में कोरोना संक्रमितों की संख्या 2,815 पर पहुंची
-गुजरात में 4 प्रशिक्षु सैनिक कोरोना से संक्रमित
-अहमदाबाद की महिला एसीपी की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव 
-जबलपुर में प्रशिक्षु आईपीएस अधिकारी कोविड-19 से संक्रमित
-दिल्ली में सीआरपीएफ के 9 जवान कोरोना वायरस से संक्रमित
 
-कोल इंडिया ने पीएम केयर्स कोष में दिए 221 करोड़ रुपए
-कोल इंडिया के कर्मचारियों ने स्वेच्छा से 1-1 दिन का वेतन दिया
-फोर्टिस अस्पताल ने कोरोना की जांच के लिए बनाया रोबोट
-कोहली, डिविलियर्स क्रिकेट के सामानों की नीलामी कर राहत कोष जुटाएंगे

- कोविड-19 महामारी से निपटने के लिए अफ्रीका में 10 देशों के पास वेंटिलेटर तक नहीं।
- दिल्ली उच्च न्यायालय ने केंद्र और दिल्ली सरकार से यह सुनिश्चित करने के लिए कहा है कि कोरोना वायरस के हॉटस्पॉट इलाकों में रहने वाली गर्भवती महिलाओं तथा उनके परिवार के लोगों को लॉकडाउन के दौरान कोई परेशानी न हो।
- कोविड-19 से लड़ाई में मई महीना ‘निर्णायक’, सितम्बर तक हालात हो सकते हैं सामान्य: न्यूयॉर्क मेयर
- बहुजन समाज पार्टी की सुप्रीमो मायवती ने शुक्रवार को रमजान की मुबारकबाद देते हुए कहा कि इस दौरान सभी घर में ही इबादत करें और लॉकडाउन के नियमों का पालन करें।
- पश्चिम बंगाल में रेलवे सुरक्षा बल के 9 जवान कोरोना संक्रमित।
- आंध्र प्रदेश में शुक्रवार सुबह नौ बजे तक पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के 62 नए मामले सामने आने के बाद राज्य में कोविड-19 के मामलों की संख्या बढ़कर 955 हो गई है।
- महाराष्ट्र में बीड जिले के अंबजोगाई शहर में लॉकडाउन ड्यूटी पर तैनात एक पुलिसकर्मी पर हमला करने के आरोप में तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है।
- अमेरिका में ‘हिंदू स्वयंसेवक संघ’ (एचएसएस) के करीब 1,500 सदस्य कोरोना वायरस महामारी से बुरी तरह प्रभावित लोगों के लिए धन जुटा रहे हैं।
- कोविड-19 प्रभावित मुम्बई,पुण में सरकार ने मानसून-पूर्व कार्यों की अनुमति दी।

- कोविड-19 से सबसे अधिक यूरोप प्रभावित हुआ है जहां 1,16,221 लोगों की इससे जान गई और 12,96,248 मामले सामने आए हैं।
- इसके बाद अमेरिका में 49,963, इटली में 25,549, स्पेन में 22,157, फ्रांस में 21,856 और ब्रिटेन में 18,738 लोगों की जान गई है।
- कर्नाटक के दक्षिण कन्नड़ जिले में स्थानीय लोगों के विरोध के बीच कोविड-19 से मरी 75 वर्षीय महिला का अंतिम संस्कार किया गया।
- सहारनपुर में कोरोना वायरस के 19 नए मामले सामने आए, कुल रोगियों की संख्या 146 हुई।
- डिस्कॉम और बिजली विभाग के अधिकारियों के मुताबिक देशव्यापी लॉकडाउन के बाद दिल्ली में अधिकतम बिजली मांग में 49 प्रतिशत तक कमी आई है।
 
- पाकिस्तान में कोरोना वायरस के मामले बढ़कर 11,155 हुए; 79 फीसदी मामले स्थानीय संक्रमण के।
- आंध्र प्रदेश में कोरोना वायरस के 62 नए मामले, संक्रमण के कुल मामले बढ़ कर 955 हुए। संक्रमण से राज्य में अब तक 29 लोगों की मौत।
- पश्चिम बंगाल के राज्यपाल जगदीप धनखड़ ने मुख्यमंत्री ममता बनर्जी से कहा कि उनकी रणनीति कोविड-19 से निपटने में नाकामी से लोगों का ध्यान भटकाने वाली है।
- चीन से कोरोना वायरस के वास्तविक नमूने पाने की अब भी कोशिश कर रहा अमेरिका: पोम्पियो
- नान्देड़ स्थित विश्वविद्यालय को आईसीएमआर ने कोविड-19 की जांच करने की अनुमति दी
- बिहार के मुंगेर जिले में शुक्रवार को कोरोना संक्रमण के 6 नए मामले सामने आने के साथ ही प्रदेश में कोविड-19 के संक्रमण के मामले बढ़कर 176 हो गए।
 
- मुंबई में बड़ी संख्या में पत्रकारों के कोरोना वायरस से संक्रमित पाए जाने पर चिंता व्यक्त करते हुए, केंद्रीय मंत्री प्रताप सारंगी ने शुक्रवार को केंद्र सरकार से आग्रह किया कि वे कोरोना वायरस से निपटने में अग्रिम मोर्चे पर डटे स्वास्थ्य कर्मियों के समान महामारी को कवर करने वाले पत्रकारों के लिए भी एक स्वास्थ्य बीमा योजना लाएं।
 - अमेरिकी संसद ने कोरोना वायरस महामारी के कारण देश में बेरोजगारी की तेजी से बढ़ रही दर के बीच आर्थिक नुकसान झेल रहे नियोक्ताओं और अस्पतालों को राहत देने के लिए करीब 500 अरब डॉलर की और सहायता देने का प्रावधान किया है
- कोविड-19 के चलते फ्रेंकलिन टेम्पलटन ने अपनी छह म्यूचुअल फंड योजनाओं को बंद किया।
 - प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की आलोचना करने वाला ऑडियो क्लिप सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद भाजपा ने सीतापुर विधायक को  जारी किया कारण बताओ नोटिस।
 
- गांव के इंफ्रास्ट्रक्चर को मजबूत करने के लिए आज सरकार द्वारा दो महत्वपूर्ण प्रोजेक्ट शुरु किया गए हैं। एक है ई-ग्राम स्वराज। और दूसरे की विशेषता है कि उसके द्वारा हर ग्रामीण के लिए स्वामित्व योजना की शुरुआत: पीएम मोदी
- आज लॉन्च हुए ऐप के जरिए ग्राम पंचायतों के फंड, उसके कामकाज की पूरी जानकारी होगी। इसके माध्यम से पार्दशिता भी आएगी और परियोजनाओं के काम में भी तेजी आएगी: पीएम मोदी
- स्वामित्व योजना से ग्रामीणों को एक नहीं अनेक लाभ होंगे। इससे संपत्ति को लेकर भ्रम और झगड़े खत्म होंगे। इससे गांव में विकास योजनाओं की प्लानिंग में मदद मिलेगी। इससे शहरों की तरह गांवों में भी आप बैंकों से लॉन ले सकेंगे: पीएम मोदी
- इस कोरोना संकट ने दिखा दिया है कि देश के गांवों में रहने वाले लोगों ने इस दौरान अपने संस्कारों-अपनी परंपराओं की शिक्षा के दर्शन कराए हैं। गांवों से जो अपडेट्स आ रहा है, वो बड़े-बड़े विद्वानों के लिए भी प्रेरणा देने वाला है: पीएम मोदी
- इतना बड़ा संकट आया,  इतनी बड़ी वैश्विक महामारी आई, लेकिन इन 2-3 महीनों में हमने ये भी देखा है कि भारत का नागरिक, सीमित संसाधनों के बीच अनेक कठिनाइयों के सामने झुकने के बजाय, उनसे टकरा रहा है, लोहा ले रहा है: पीएम मोदी
- आप सभी ने दुनिया को बहुत सरल शब्दों में मंत्र दिया है- ‘दो गज दूरी’ का, या कहें ‘दो गज देह की दूरी’ का। इस मंत्र के पालन पर गांवों में बहुत ध्यान दिया जा रहा है। 
- 5-6 साल पहले एक दौर वो भी था जब देश की सौ से भी कम पंचायतें ब्रॉडबैंड से जुड़ी थीं। अब सवा लाख से ज्यादा पंचायतों तक ब्रॉडबैंड पहुंच चुका है। इतना ही नहीं, गांवों में कॉमन सर्विस सेंटरों की संख्या भी तीन लाख को पार कर रही है: पीएम मोदी
- कोरोना महामारी ने हमारे लिए अनेक मुसीबतें पैदा की हैं, जिनकी हमने कभी कल्पना तक नहीं की थी। लेकिन इससे भी बड़ी बात ये है कि इस महामारी ने हमें नई शिक्षा और संदेश भी दिया है: पीएम मोदी
- मैं इस कार्यक्रम के माध्यम से सभी लोगों तक एक संदेश देना चाहता हूं। कोरोना संकट ने सबसे बड़ा सबक हमें जो सिखाया है कि अब हमें आत्मनिर्भर बनना ही पड़ेगा। बिना आत्मनिर्भर बने ऐसे संकटों से निपटना मुश्किल है: पीएम मोदी
- कोरोना ने हम सभी के काम करने के तरीके को बहुत बदल दिया है। पहले हम किसी कार्यक्रम को आमने सामने रहकर करते थे। लेकिन आज वही कार्यक्रम वीडियो कॉन्फेंसिंग के माध्यम से करना पड़ रहा है। आज इस कार्यक्रम में जुड़े सभी लोगों का मैं स्वागत करता हूं: पीएम मोदी
- आज कुछ लोगों को अच्छे कार्यों के लिए पुरस्कार मिले हैं। पुरस्कार पाने वाले सभी लोगों को बधाई और उस गांव के लोगों को भी बधाई: पीएम मोदी
 
- वडोदरा में सैन्य स्टेशन में 3 प्रशिक्षु सैनिक कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए।
- दक्षिण अफ्रीका ने लॉकडाउन में ढील देने के लिए पांच-स्तरीय योजना की घोषणा की।
- एक भारतीय-अमेरिकी गैर सरकारी संगठन (एनजीओ) ने कोरोना वायरस वैश्विक महामारी के बीच भारत और अमेरिका में भुखमरी से लड़ने के लिए 10 लाख डॉलर की राशि जुटाई है।
- एनजीओ इंडियाजपोरा के संस्थापक और बोर्ड के चेयरमैन एम आर रंगास्वामी ने बताया कि इससे अमेरिका में लोगों को 4,700,000 भोजन के पैकेट और भारत में प्रवासी मजदूरों को 1,06,000 राशन के पैकेट मुहैया कराए जा सकते हैं। 7 से 10 दिन के लिए उनके लिए भोजन की व्यवस्था होगी।
- स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, पिछले 24 घंटों में कोरोना के 1684 नए मामले, 37 की मौत। देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 23077। इनमें से 17610 एक्टिव, 4749 स्वस्थ होकर घर लौटे और 718 की मौत।  
- कोझिकोड में एक 4 महीने के बच्चे की कोरोना संक्रमण से मौत।
- दुबई की संकट एवं आपदा प्रबंधन की शीर्ष समिति ने कोविड-19 संकट के बीच शुक्रवार से लोगों की आवाजाही पर पाबंदियों में आंशिक रूप से ढील देने की घोषणा की है।
- आज 11 बजे पीएम मोदी सरपंचों से बात करेंगे। 
- पीएम मोदी की वित्त मंत्री के साथ अहम बैठक 12 बजे, किसानों और कारोबारियों के लिए हो सकता है बड़ा फैसला। बैठक में वित्त मंत्रालय के अधिकारी भी शामिल होंगे।
 
- कोरोना मुक्त हुआ त्रिपुरा, दूसरा मरीज भी स्वस्थ होकर घर लौटा। 
- अमेरिका में पिछले 24 घंटे में 3176 कोरोना मरीजो की मौत। इस महामारी से अब तक लगभग 50 हजार लोगों की जान गई।
- पंजाब के फगवाड़ा में कोविड-19 से मारी गई 6 माह की बच्ची के चाचा से भेंट करने एवं उसका साक्षात्कार करने वाले 4 पत्रकारों को घर में पृथक-वास में रहने को कहा गया है।
- लॉकडाउन के कारण कोटा में अटके करीब 18,000 कोचिंग छात्र अपने-अपने घर लौट चुके हैं।
- देश में कोरोना वायरस के प्रकोप से सबसे ज्यादा प्रभावित जिलों में शामिल इंदौर में 2 और मरीजों की मौत की पुष्टि, महामारी से दम तोड़ने वाले मरीजों की तादाद बढ़कर 55 हो गई।
- इंदौर में 84 नए मरीज सामने आए, कुल संक्रमितों की संख्या 1 हजार 29
- दिल्ली पुलिस ने एक अस्थायी शिविर से भागने वाले 32 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है।
 

सम्बंधित जानकारी

अगला लेख