Corona Live Updates : दुनियाभर में संक्रमितों का आंकड़ा 55 लाख 68 हजार के पार

वेबदुनिया न्यूज डेस्क
मंगलवार, 26 मई 2020 (03:12 IST)
नई दिल्ली/ पेरिस। दुनियाभर में कोरोना वायरस से सोमवार तड़के 3 बजे तक 3 लाख 46 हजार से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है जबकि 55 लाख 68 हजार से ज्यादा संक्रमित हैं। 23 लाख 50 हजार से ज्यादा मरीज ऐसे हैं, जो कोरोना को हराकर स्वस्थ हुए हैं। भारत में संक्रमित मरीज 1 लाख 44 हजार के पार हो गए हैं और 4 हजार 172 लोगों की जान गई है। कोरोना से जुड़ा हर अपडेट...
 
-दुनियाभर में 3,46,900 लोगों की मौत
-पूरी दुनिया में 55,68,402 लोग संक्रमित
-विश्वभर में 23,53,465 मरीज स्वस्थ
 
-भारत में 1,44,941 मरीज संक्रमित 
-देश में अब 4,172 लोगों की मौत हुई
-भारत में 60,706 मरीज स्वस्थ हुए 

-अहमदाबाद में कोरोना संक्रमण के 310 नए मामले, कुल संख्या बढ़कर 10,590 हुई, 25 नई मौतें
-खतरनाक कोरोना वायरस अहमदाबाद में 722 लोगों की जान ले चुका है, 4,187 मरीज स्वस्थ हुए
-सोमवार को 136 मरीज अस्पतालों से डिस्चार्ज, अब तक 4,187 मरीज कोरोना संक्रमण से मुक्त 
-अहमदाबाद के अस्पतालों में 5,681 कोरोना वायरस के संक्रमित मरीजों का उपचार जारी 
-शहर में एंबुलेंसों में 80 सचल बुखार क्लीनिक शुरू, 1 दिन में 325 स्थानों पर जाएगी एंबुलेंस

-गुजरात में कोरोना वायरस संक्रमण के 405 नए मामले, कुल संख्या बढ़कर 14,468 हुई
-सोमवार को 30 नई मौतें, गुजरात में अब तक कोरोना वायरस से 888 लोगों की मौत
-राज्य में कोविड-19 के 224 और मरीज संक्रमण मुक्त, अब तक 6,636 मरीज स्वस्थ
-गुजरात में विभिन्न अस्पतालों में 6,944 मरीजों का इलाज जारी, 109 मरीज वेंटिलेटर पर
 
-दिल्ली में कोरोना वायरस संक्रमण के मामले 14 हजार के पार, मृतक संख्या 276 हु
-राष्ट्रीय राजधानी में सोमवार को 635 नए मामले सामने आए, कुल संक्रमित 14,053
-महाराष्ट्र में कोरोना वायरस के 2,436 नए मामले सामने आए, 60 और लोगों की मौत
-राज्य में कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या 52,667 पर पहुंची, कुल मृतक संख्या 1,695
-सोमवार को 1,186 मरीजों को उपचार के बाद मिली छुट्टी, अब तक 14,600 लोग स्वस्थ हुए
-राज्य में 35,178 मरीजों का अस्पतालों में इलाज चल रहा है, 3,78,555 लोगों की जांच हुई
-राजस्थान में कोरोना वायरस संक्रमण से 4 और मौत, 272 नए मामले, कुल संक्रमित 7300
-राज्य में अब तक 167 लोगों की मौत कोरोना संक्रमण से हुई, जयपुर में 79 लोगों की मौत
-जोधपुर में 17 और कोटा में 16 रोगियों की मौत, नए मामलों में पाली से 50 मरीज मिले 

-मध्यप्रदेश में कोरोना वायरस संक्रमण के 233 नए मामले, आंकड़ा 6,898 तक पहुंचा
-राज्य में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस संक्रमण से 11 और व्यक्तियों की मौत हुई
-मध्यप्रदेश में कोरोना वायरस से मरने वाले मरीजों का कुल आंकड़ा 301 पर पहुंचा

-मध्यप्रदेश के महानगर इंदौर में 39 नए मरीज सामने आए, कुल कोरोना संक्रमित 3103
-सोमवार को इंदौर में कोरोना से 1 मरीज की मौत, शहर में कुल मृतकों की संख्या 117 हुई
-इंदौर में सोमवार को 8 मरीज डिस्चार्ज, अब तक कुल 1484 मरीज स्वस्थ होकर घर लौटे 
 
 
-उत्तर प्रदेश में कोरोना संक्रमण की वजह से अब 169 लोगों की मौत हुई, कुल संक्रमित 6497
-राज्य में सोमवार को 229 नए मामले सामने आए, सबसे ज्यादा 33 मौतें आगरा में हुई 
-अब तक 3660 मरीज उपचार के बाद स्वस्थ होकर घर लौटे, कोरोना पॉजिटिव मरीज 2668

-बंगाल में कोरोना से 6 और लोगों की मौत, कुल मामले 3816 हुए, 149 नए मामले आए 
-पश्चिम बंगाल में मृतकों की संख्या 206 पर पहुंची, 6 में से 4 मौतें कोलकाता में हुई

-पंजाब में कोविड-19 के 21 नए मामले सामने आए, कुल संख्या बढ़कर 2,081 पर पहुंची
-राज्य में संक्रमण से अब तक कुल 40 लोगों की मौत हुई है, सबसे ज्यादा 10 अमृतसर में 
-सोमवार को 15 मरीज डिस्चार्ज हुए, अब तक राज्य में 1,913 मरीज संक्रमण मुक्त हुए
 
-कर्नाटक में कोविड-19 के 93 नए मामले, कुल संक्रमित 2182, अब तक 44 मरीजों की मौत
-पड़ोसी राज्य महाराष्ट्र से लौट रहे लोगों से कर्नाटक में कोराना संक्रमण के मामले बढ़े
-जो 93 नए मामले आए हैं, उनमें से 69 लोग महाराष्ट्र से लौटे थे और पृथक वास में थे
-1431 मरीज अस्पतालों में, 1414 पृथक वार्ड में हैं जबकि 17 मरीज आईसीयू में भर्ती 
 


-पाकिस्तान में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 56,349 पर पहुंचा, अब तक 1,167 लोगों की मौत 
-सोमवार को पाकिस्तान में कोरोना वायरस संक्रमण के 1,748 नए मामले सामने आए 
-सिंध प्रांत में 22,491, पंजाब में 20,077, खैबर पख्तूनख्वा में 7,905 कोरोना संक्रमित 
-पिछले 24 घंटे में 34 लोगों की मौत हुई, अब तक 17,482 लोग स्वस्थ हो चुके हैं

-रूस में कोरोना के 9,000 नए मामले सामने आए, अब तक 3,50,000 से अधिक संक्रमित
-पिछले 24 घंटों में 92 कोरोना संक्रमित लोगों की मौत, मृतकों की संख्या बढ़कर 3,633 हुई
 
-अबू धाबी में कोविड-19 से 50 वर्षीय भारतीय शिक्षक की मौत, 7 मई को हुए थे संक्रमित
-अबू धाबी के सनराइज स्कूल में हिन्दी के शिक्षक अनिल कुमार की रविवार को सुबह मौत हुई
-परिवार में पत्नी और 2 बच्चे हैं। पत्नी रजनी सनराइज स्कूल में ही गणित की शिक्षिका हैं
 
-श्रीलंका की राष्ट्रीय राजधानी कोलंबो में मंगलवार से खुलेंगे कुछ होटल और रेस्तरां
-श्रीलंका में 26 मई से पाबंदियों में कुछ रियायत, कर्फ्यू रात 10 बजे से सुबह 4 बजे तक रहेगा
-कार्यालयों और कारोबार को 11 मई से सीमित कर्मचारियों के साथ खोलने की इजाजत मिली थी
 

-तमिलनाडु में कोरोना के 805 नए मामलों के साथ कुल संक्रमितों की संख्या 17 हजार के पार 
-सोमवार को तमिलनाडु में 7 और लोगों की मौत, राज्य में कुल मृतक संख्या 118 पर पहुंची 
-805 नए मामलों में 549 अकेले चेन्नई से हैं, राज्य में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 17,082 
 
-आंध्र प्रदेश में कोविड-19 के 89 नए मामले सामने आए, कुल संख्या 2,886 पर पहुंची 
-राज्य में सोमवार को इस वायरस से कोई मौत नहीं हुई और मृतक संख्या 56 बनी हुई है
-सोमवार को 41 व्यक्तियों को डिस्चार्ज किया गया, अब तक 1848 मरीज स्वस्थ हुए 
 
-कश्मीर में कोविड-19 संक्रमण से 2 लोगों की मौत, कुल मृतक संख्या 23 पर पहुंची
-सोमवार को वकील (63) और कुलगाम जिले में 65 वर्षीय महिला की मौत
-जम्मू-कश्मीर में कोरोना संक्रमण के कुल 1,621 मामले सामने आए हैं 
-कोरोना के 1,360 मामले घाटी में जबकि 261 जम्मू में दर्ज किए गए हैं

-हरियाणा में कोविड-19 के मामले 29 बढ़कर 1,213 हुए, अब तक 16 व्यक्तियों की मौत 
-राज्य में अभी 395 मरीजों का अस्पतालों में उपचार जारी, 802 मरीज स्वस्थ हुए
 
-हिमाचल प्रदेश में कोरोना से 2 महिलाओं की मौत, संक्रमण के मामलों की संख्या 218 हुई
-मंडी के रत्ती गांव निवासी 65 वर्षीय और हमीरपुर निवासी 72 वर्षीय महिला ने दम तोड़ा
-14 नए मामलों में से 8 मामले ऐसे लोगों से संबंधित हैं, जो महाराष्ट्र से लौटे थे
-इनमें से 4 लोग तमिलनाडु से और 2 लोग गुजरात के अहमदाबाद से लौटे थे

-महाराष्ट्र के औरंगाबाद में सोमवार की सुबह तक कोविड-19 से 5 रोगियों की मौत
-सरकारी मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल (जीएमसीएच) में 70 पीड़ितों का इलाज जारी
-लातूर जिले में कोविड-19 के 11 नए मामले, कुल संक्रमितों की संख्या 93 हुई
 
-आगरा में कोविड-19 के छह नए मामले सामने आए, कुल मामले बढ़कर 857 हुए
-कोरोना के कारण आगरा में अब तक 33 लोगों की मौत, स्वस्थ हुए मरीज 747  
 
-नेपाल में एक दिन में कोरोना के सर्वाधिक 79 नए मामले, कुल संक्रमितों की संख्या 682
-कोरोना के खतरे को देखते हुए नेपाल ने देशव्यापी लॉकडाउन को 2 जून तक बढ़ाया
-नेपाल उन देशों में से है जहां कोराना वायरस के मामले सबसे कम आए हैं
-सोमवार को 25 मरीजों को अस्पताल से छुट्टी दी गई, जिनमें से 18 एक ही परिवार के
-नेपाल में अब तक कुल 112 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं, जबकि 566 लोग अभी संक्रमित हैं
 
 

 
-मुंबई में एक और पुलिसकर्मी की मौत, अब तक 12 पुलिसकर्मियों की जान जा चुकी है
-महाराष्ट्र में कोविड-19 के कारण जान गंवाने वाले पुलिसकर्मियों का आंकड़ा बढ़कर 18 हुआ
-कांस्टेबल को 23 मई को भर्ती कराया गया था और 24 मई को कोरोना पॉजिटिव रिपोर्ट आई
-55 साल से अधिक उम्र के मृतक कांस्टेबल 1 महीने से ड्‍यूटी पर नहीं आ रहे थे 
-महाराष्ट्र में अब तक 194 अधिकारियों समेत 1809 पुलिसकर्मी कोरोना संक्रमित पाए गए हैं
-राज्य में इलाजरत पुलिसकर्मियों की संख्या 1,113 है जबकि 678 पुलिसकर्मी ठीक हो चुके हैं

-असम में कोरोना वायरस से संक्रमितों की संख्या 500 के पार, 134 नए मामले आए
-राज्य में कोरोना वायरस से संक्रमण के मामले बढ़कर 526 हुए, अब तक कुल 4 मौतें
 
-ओडिशा में 99 मरीज स्वस्थ हुए, एक दिन में सर्वाधिक व्यक्ति संक्रमण से मुक्त
-राज्य में कोविड-19 के उपचाराधीन मरीजों की संख्या घटकर 782 रह गई है
-ओडिशा में कोरोना वायरस संक्रमण के अब तक 1438 मामले सामने आए हैं

सम्बंधित जानकारी

अगला लेख