नई दिल्ली/ पेरिस। दुनियाभर में कोरोना वायरस से सोमवार तड़के 3 बजे तक 3 लाख 46 हजार से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है जबकि 55 लाख 68 हजार से ज्यादा संक्रमित हैं। 23 लाख 50 हजार से ज्यादा मरीज ऐसे हैं, जो कोरोना को हराकर स्वस्थ हुए हैं। भारत में संक्रमित मरीज 1 लाख 44 हजार के पार हो गए हैं और 4 हजार 172 लोगों की जान गई है। कोरोना से जुड़ा हर अपडेट...
-दुनियाभर में 3,46,900 लोगों की मौत
-पूरी दुनिया में 55,68,402 लोग संक्रमित
-विश्वभर में 23,53,465 मरीज स्वस्थ
-भारत में 1,44,941 मरीज संक्रमित
-देश में अब 4,172 लोगों की मौत हुई
-भारत में 60,706 मरीज स्वस्थ हुए
-अहमदाबाद में कोरोना संक्रमण के 310 नए मामले, कुल संख्या बढ़कर 10,590 हुई, 25 नई मौतें
-खतरनाक कोरोना वायरस अहमदाबाद में 722 लोगों की जान ले चुका है, 4,187 मरीज स्वस्थ हुए
-सोमवार को 136 मरीज अस्पतालों से डिस्चार्ज, अब तक 4,187 मरीज कोरोना संक्रमण से मुक्त
-अहमदाबाद के अस्पतालों में 5,681 कोरोना वायरस के संक्रमित मरीजों का उपचार जारी
-शहर में एंबुलेंसों में 80 सचल बुखार क्लीनिक शुरू, 1 दिन में 325 स्थानों पर जाएगी एंबुलेंस
-गुजरात में कोरोना वायरस संक्रमण के 405 नए मामले, कुल संख्या बढ़कर 14,468 हुई
-सोमवार को 30 नई मौतें, गुजरात में अब तक कोरोना वायरस से 888 लोगों की मौत
-राज्य में कोविड-19 के 224 और मरीज संक्रमण मुक्त, अब तक 6,636 मरीज स्वस्थ
-गुजरात में विभिन्न अस्पतालों में 6,944 मरीजों का इलाज जारी, 109 मरीज वेंटिलेटर पर
-दिल्ली में कोरोना वायरस संक्रमण के मामले 14 हजार के पार, मृतक संख्या 276 हुई
-राष्ट्रीय राजधानी में सोमवार को 635 नए मामले सामने आए, कुल संक्रमित 14,053