नई दिल्ली/ पेरिस। सबसे घातक कोरोना वायरस बुधवार की रात 2.45 बजे तक दुनियाभर में 3 लाख 55 हजार से ज्यादा लोगों को मौत के आगोश में ले चुका था जबकि इससे संक्रमित मरीजों का आंकड़ा 57 लाख के पार पहुंच गया है। पूरी दुनिया में कोरोना से स्वस्थ होने वालों की संख्या 24 लाख 74 हजार से अधिक है। भारत में 1 लाख 58 हजार से ज्यादा लोग संक्रमित हैं और 4 हजार 534 लोगों की मौत हो चुकी है। कोरोना से जुड़ा हर अपडेट...
-दुनियाभर में 3,55,729 लोगों की मौत
-पूरी दुनिया में 57,55,456 लोग संक्रमित
-विश्वभर में 24,74,255 मरीज स्वस्थ
-भारत में 1,58,086 मरीज संक्रमित
-देश में अब तक 4,534 लोगों की मौत
-भारत में 67,749 मरीज स्वस्थ हुए
-गुजरात में कोरोना के 376 नए मामले, 23 और लोगों की मौत, कुल संक्रमित 15 हजार के पार
-राज्य में कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या 15 हजार 205, कोरोना ने 938 लोगों की जान ली
-बुधवार को 410 व्यक्तियों अस्पताल से छुट्टी, अब तक स्वस्थ हुए मरीजों की संख्या 7,547
-राज्य में 6,720 मरीज अब भी संक्रमित हैं जिनमें से 98 मरीजों को वेंटीलेटर पर रखा गया है
-राजस्थान में कोरोना वायरस संक्रमण से 3 और मौत, 280 नए मामले, कुल मौतें 173
-राज्य में कोरोना संक्रमितों की संख्या 7816 हुई, जयपुर में अब तक 84 लोगों की जान गई
-बुधवार को जयपुर में 3 कोरोना संक्रमितों ने दम तोड़ा, जोधपुर में 17, कोटा में 16 की मौत
-झालावाड़ में 64, जयपुर में 42, जोधपुर में 33, पाली में 21, कोटा में 18, सीकर में 13 नए मामले