Corona मरीज ने दिल्ली के अस्पताल में शव के साथ रखने का आरोप लगाया, प्रशासन का इनकार

Webdunia
बुधवार, 29 अप्रैल 2020 (08:01 IST)
नई दिल्ली। सोशल मीडिया पर वायरल एक वीडियो में कोरोना वायरस (Corona virus) कोविड-19 से संक्रमित एक मरीज ने आरोप लगाया है कि उसे अस्पताल में शव के बगल में रखा गया है। हालांकि प्रशासन ने मरीज के आरोपों से इनकार किया हैं।

व्हाट्सएप और अन्य सोशल मीडिया मंचों पर वायरल हो रहे वीडियो में मास्क पहना व्यक्ति दिखाई दे रहा है और संभवत: यह वीडियो लोकनायक जयप्रकाश (एलएनजेपी) अस्पताल में सूट किया गया है जहां पर वह भर्ती है।

वीडियो में व्यक्ति आरोप लगा रहा है कि उसके बिस्तर के बगल में शव रखे गए हैं और उसे सामान भी समय पर नहीं मिल रहा है।

इस बीच एलएनजेपी अस्पताल ने इन आरोपों का खंडन करते हुए कहा कि मरीजों को मनोचिकित्सक के परामर्श की जरूरत है, जिसकी व्यवस्था की गई है।

अस्पताल के वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि उस वार्ड में खाने-पीने की कोई समस्या नहीं हैं। उन्होंने बताया कि लाश के साथ रखने का आरोप भी सही नहीं है, क्योंकि अस्पताल के वार्ड नंबर 27 में आरोप लगाने से पहले या बाद में कोई मौत नहीं हुई है।(भाषा) 

सम्बंधित जानकारी

अगला लेख