पश्चिम बंगाल की चुनावी रैलियों में कोरोना प्रोटोकॉल का उल्लंघन, मुख्य सचिव ने दिए कड़े निर्देश

Webdunia
मंगलवार, 23 मार्च 2021 (07:49 IST)
कोलकाता। पश्चिम बंगाल में चुनावी रैलियों में कोरोना प्रोटोकॉल का जमकर उल्लंघन हो रहा है। भाजपा, तृणमूल कांग्रेस समेत सभी दलों की चुनावी रैलियों में बड़ी संख्या में लोग कोरोना नियमों की अनदेखी करते दिखाई दे रहे हैं। इन रैलियों में जाने वाले लोग ना मास्क पहन रहे हैं और ना ही सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कर रहे हैं। राज्य सरकार ने इस मामले को गंभीरता से लिया है। 

ALSO READ: महाराष्ट्र में कोरोना के 24,645 नए मामले, 58 और मरीजों की मौत, Lockdown को लेकर स्वास्थ्य मंत्री का बड़ा बयान
पश्चिम बंगाल के मुख्य सचिव अलापन बंद्योपाध्याय ने कोविड-19 की दूसरी लहर को लेकर स्वास्थ्य विशेषज्ञों की आशंका के मद्देनजर सोमवार को सभी जिला प्रशासनों को निर्देश दिए कि राजनीतिक रैलियों में मास्क पहनना और सामाजिक दूरी सुनिश्चित करना अनिवार्य किया जाए।
 
मुख्य सचिव जिलाधिकारियों एवं शीर्ष पुलिस अधिकारियों के साथ डिजिटल बैठक के दौरान बंगाल में कोविड-19 संबंधी स्थिति और चुनाव के दौरान इसे फैलने से रोकने संबंधी तैयारी की समीक्षा की।
 
बैठक में भाग लेने वाले एक अधिकारी ने बताया कि राज्य में चुनाव नजदीक आने के बीच संक्रमण के मामलों में अचानक बढ़ोतरी चिंता का विषय है और इसलिए मुख्य सचिव ने सभी अधिकारियों ने यह सुनिश्चित करने को कहा है कि लोग कोविड-19 को फैलने से रोकने के लिए एहतियाती कदम उठाएं।

सम्बंधित जानकारी

अगला लेख