केजरीवाल का शाह पर निशाना, दिल्ली में जंगल राज, इतने अपराध कभी नहीं देखे

सोमवार, 2 दिसंबर 2024 (18:04 IST)
Arvind Kejriwal targets Amit Shah: आम आदमी पार्टी (आप) के सुप्रीमो अरविंद केजरीवाल ने सोमवार को आरोप लगाया कि दिल्ली में ‘जंगल राज’ है और यहां के लोगों ने अपराध में इस तरह की बढ़ोतरी कभी नहीं देखी। पूर्व मुख्यमंत्री केजरीवाल ने नारायणा में एक परिवार से मुलाकात की, जिसके दो सदस्यों की 6 महीने के अंतराल में अपराधियों ने हत्या कर दी।
 
उन्होंने कहा कि हाल में एक युवक की चाकू घोंपकर हत्या कर दी गई, जबकि उसने स्थानीय अपराधियों से अपनी जान को खतरा होने के डर से पुलिस में शिकायत की थी। केजरीवाल ने कहा कि 6 महीने पहले इस युवक के छोटे भाई की हत्या कर दी गई थी। ALSO READ: AAP को मिला अवध ओझा का साथ, क्या बोले केजरीवाल?
ऐसी अराजकता नहीं देखी : उन्होंने कहा कि दिल्ली के लोगों ने कभी भी ऐसी अराजकता और जंगल राज का दौर नहीं देखा। कोई भी किसी की भी हत्या कर सकता है। जब यह पता था कि जिन लोगों ने परिवार के एक सदस्य को मारा, वे किसी और को भी मार सकते हैं, तो उन्हें रोकने के लिए कोई कार्रवाई क्यों नहीं की गई? ALSO READ: केजरीवाल का बड़ा ऐलान, दिल्ली में आप अकेले चुनाव लड़ेगी, नहीं होगा गठबंधन
 
केजरीवाल ने भाजपा और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से दिल्ली के लोगों को सुरक्षा मुहैया कराने की अपील की जो असुरक्षित महसूस कर रहे हैं। दिल्ली विधानसभा चुनाव से पहले आम आदमी पार्टी राष्ट्रीय राजधानी में कानून व्यवस्था की स्थिति का मुद्दा उठा रही है तथा भाजपा नीत केंद्र सरकार और केंद्रीय गृहमंत्री पर हमला बोल रही है।
 
शहर गुंडों के भरोसे : केजरीवाल ने कहा कि पूरा नारायणा इलाका स्थानीय अपराधियों के एक ऐसे गिरोह के बारे में जानता है जो निवासियों को आतंकित करते हैं, लेकिन पुलिस ने उनके खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की। उन्होंने आरोप लगाया कि रविवार को दिल्ली में तीन हत्याएं हुईं। भाजपा और शाह ने शहर को गुंडों और बदमाशों के भरोसे छोड़ दिया है।
 
क्या कहा भाजपा ने : भाजपा ने केजरीवाल पर पलटवार करते हुए कहा कि वह आप नीत सरकार के भ्रष्टाचार और विफलताओं से ध्यान हटाने के लिए आपराधिक घटनाओं का हवाला देकर कानून-व्यवस्था का मुद्दा उठा रहे हैं। (एजेंसी/वेबदुनिया)
Edited by: Vrijendra Singh Jhala
 

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी