Coronavirus : चीन के बीजिंग में सख्त हुए कोरोना नियम, स्कूल बंद करने के आदेश

Webdunia
शुक्रवार, 29 अप्रैल 2022 (00:56 IST)
बीजिंग। चीन के शहर बीजिंग के प्रशासन ने कोरोनावायरस (Coronavirus) कोविड-19 संबंधी नियमों को और सख्त करते हुए राजधानी के सभी स्कूलों को बंद करने का आदेश दिया है, ताकि कोरोनावायरस के संक्रमण को फैलने से रोका जा सके।

करीब 2.1 करोड़ आबादी वाले शहर में इस हफ्ते पहले ही तीन बार सामूहिक जांच के आदेश दिए जा चुके हैं, जिसमें तीसरी जांच शुक्रवार को होगी। गुरुवार को शहर के शिक्षा ब्यूरो ने सभी स्कूलों को शुक्रवार से बंद रखने का आदेश दिया और कहा कि अभी तय नहीं है कि स्कूलों को कब खोला जाएगा।

बीजिंग प्रशासन ने बताया कि गुरुवार को शहर में कोविड-19 के 50 नए मामले दर्ज किए गए, जिससे हाल में शहर में संक्रमित होने वालों की संख्या करीब 150 हो गई है। कोविड-19 के कुल संक्रमितों में 30 फीसदी से अधिक बच्चे हैं।(भाषा)

सम्बंधित जानकारी

अगला लेख