इंदौर में कोरोना के एक्टिव मामले 1,000 के पार हुए, 141 नए मामले आए सामने
सोमवार, 1 मार्च 2021 (10:26 IST)
इंदौर। मध्यप्रदेश के इंदौर जिले में रविवार को कोरोना के एक्टिव मामलों की संख्या बढ़कर 1024 तक जा पहुंची है। आधिकारिक जानकारी के अनुसार जिले में कल जांचे गए 1160 सैम्पलों में से 12 फीसदी की संक्रमण दर से 141 नए संक्रमित सामने आए हैं।
यहां अब तक जांचे गए कुल 8,33,312 सैम्पल में सामने आए 59,758 संक्रमितों में से 57,801 को स्वस्थ करार दिया जा चुका है। जिले में उपचार के दौरान 933 संक्रमितों की अब तक मृत्यु हुई है। (वार्ता)