केंद्र सरकार एक मार्च से 60 साल से ज्यादा उम्र के लोगों को कोरोना वैक्सीन लगाने का अभियान शुरू करने जा रही है। इसके साथ ही 45 साल या उससे अधिक की आयु वाले ऐसे लोगों को भी वैक्सीन लगाई जाएगी, जो गंभीर बीमारी से पीड़ित हैं।
क्या है गंभीर बीमारियां : डिजिटल प्लेटफार्म कोविन 2.0 पर नए नया फीचर जोड़ा गया है। इसमें 20 तरह की गंभीर बीमारियों के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई है। रजिस्टर्ड मेडिकल प्रैक्टिशनर की ओर से जारी सर्टिफिकेट को गंभीर बीमारी के लिए प्रमाण माना जाएगा। वैक्सीनेशन के लिए इसे दिखाना होगा। इसके अलावा टीकाकरण के लाभार्थियों में नजर आने वाले प्रतिकूल के इलाज के लिए भी स्वास्थ्यकर्मियों को प्रशिक्षण दिया गया है।
कोविन 2.0 पोर्टल पर कराएं रजिस्ट्रेशन : केंद्र सरकार ने टीकाकरण खातिर रजिस्ट्रेशन के लिए कोविन 2.0 पोर्टल शुरू किया है। इस पर आज सुबह 9 बजे से रजिस्ट्रेशन किया जा सकता है। कोविन 2.0 पोर्टल के जरिए कहीं भी, कभी भी रजिस्ट्रेशन करके अपॉइंटमेंट तय कर सकते हैं। इसके साथ ही केंद्र सरकार ने कोविन 2.0 को लेकर पूरा गाइडेंस नोट भी जारी कर दिया है। कोरोना वायरस टीकाकरण के लिए रजिस्ट्रेशन और अप्वाइंटमेंट का यूजर मैनुअल जारी करते हुए केंद्र सरकार ने कहा कि शानदार ग्राउंडवर्क और सतर्कता के लिए एडवायजरी तय करने से देश में कोरोना वायरस संक्रमण को थामने में मदद मिली है।
कैसे होगा वेरिफिकेशन? : वैक्सीनेशन के लिए सिर्फ आधार कार्ड ही नहीं 12 सरकारी आईडी मंजूर की गई हैं। इनमें आधार कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, हेल्थ इंश्योरेंस स्मार्ट कार्ड, मनरेगा जॉब कार्ड, वोटर आईडी, सांसदों-विधायकों को जारी आईडी कार्ड, पैन कार्ड, बैंक/डाकघर की पासबुक, पासपोर्ट, पेंशन डॉक्युमेंट, सरकारी सर्विस आईडी कार्ड और एनपीआर के तहत जारी किए गए स्मार्ट कार्ड।
जानिए क्या है कीमत : सरकारी अस्पतालों में कोरोना वैक्सीन मुफ्त मिलेगी। प्राइवेट अस्पतालों में टीकाकरण के लिए एक डोज के 250 रुपए चुकाने होंगे। इसमें 150 रुपए टीके की कीमत और 100 रुपए सेवा शुल्क है। दोनों डोज लेना जरूरी है अत: हर व्यक्ति को प्राइवेट अस्पताल में टीका लगवाने के लिए दो डोज के कुल 500 रुपए लगेंगे।