सीएओ के प्रवक्ता मोहम्मद हसन जिबाख्श ने बताया कि जिन देशों के लोगों को ईरान आने पर प्रतिबंध लगाया है, उनमें दक्षिण अफ्रीका, ब्रिटेन, अर्जेंटीना, पनामा, गिनी, अंगोला, बोलीविया, बोत्सवाना, कांगो, ब्राजील, केप वर्डे, पेरू, बुरुंडी, चिली, जिम्बाब्वे, कोलंबिया, इक्वाडोर, मॉरिटानिया शामिल हैं।