इनमें सरकारी लैब की संख्या 764 तथा निजी लैब की 292 है। इस समय वास्तविक समय आरटी पीसीआर आधारित परीक्षण लैब 576 (सरकारी : 365, निजी : 211) है, जबकि ट्रूनेट आधारित परीक्षण लैब की संख्या 394 (सरकारी : 367, निजी : 27) और सीबीएनएएटी आधारित परीक्षण लैब 86 (सरकारी : 32, निजी : 54) हैं।
इन 1056 लैब ने 30 जून को कुल 2,17,931 नमूनों की जांच की। इस तरह अब तक कुल 88,26,585 नमूनों की जांच की जा चुकी है।