भारत में 1056 कोरोना टेस्ट लैब, एक दिन में 2.17 लाख नमूनों की जांच

बुधवार, 1 जुलाई 2020 (15:44 IST)
नई दिल्ली। देशभर में कोरोनावायरस (Coronavirus) संक्रमण की जांच करने वाली लैब की संख्या बढ़कर 1056 हो गई है। वहीं, पिछले 24 घंटों में कोरोना संक्रमण के 2 लाख 17 हजार 931 नमूनों की जांच की गई। 
 
केंद्रीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (ICMR) द्वारा बुधवार को जारी आंकड़ों के मुताबिक इस दौरान देश में कोविड-19 की जांच करने वाली लैब की संख्या बढ़कर 1056 हो गई है।
 
इन सभी लैब में पिछले 24 घंटे में 2 लाख 17 हजार 931 नमूनों की जांच की, जिससे अब तक जांच किए गए कुल नमूनों की संख्या बढ़कर 88 लाख 26 हजार 585 हो गई है। 
 
लैब की संख्‍या बढ़ी : ICMR द्वारा बुधवार को जारी आंकड़ों के मुताबिक पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमण की जांच करने वाली सूची में 7 लैब और जुड़ गए हैं। 
 
इनमें सरकारी लैब की संख्या 764 तथा निजी लैब की 292 है। इस समय वास्तविक समय आरटी पीसीआर आधारित परीक्षण लैब 576 (सरकारी : 365, निजी : 211) है, जबकि ट्रूनेट आधारित परीक्षण लैब की संख्या 394 (सरकारी : 367, निजी : 27) और सीबीएनएएटी आधारित परीक्षण लैब 86 (सरकारी : 32, निजी : 54) हैं।
 
इन 1056 लैब ने 30 जून को कुल 2,17,931 नमूनों की जांच की। इस तरह अब तक कुल 88,26,585 नमूनों की जांच की जा चुकी है।
 
उल्लेखनीय है कि 23 जनवरी तक केवल पुणे की एक लैब में कोरोना वायरस संक्रमण की जांच की सुविधा थी और अब 5 माह बाद देश भर की 1056 लैब में कोरोना वायरस संक्रमण की जांच की सुविधा उपलब्ध है। (वार्ता)

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी