Coronavirus के संक्रमण को रोकने के लिए मुंबई में धारा 144 लागू

बुधवार, 1 जुलाई 2020 (15:39 IST)
मुंबई। कोरोनावायरस के प्रसार को रोकने के लिए मुंबई पुलिस ने बुधवार को सीआरपीसी की धारा 144 को लागू कर दिया। इसके तहत सार्वजनिक स्थानों पर लोगों की आवाजाही या जमावड़े पर प्रतिबंध होगा।
ALSO READ: कोरोनाकाल में मुंबईवासियों से पुलिस की अपील, घरों से 2 किलोमीटर के दायरे से बाहर न निकलें
वरिष्ठ पुलिस अधिकारी द्वारा जारी निषेधाज्ञा में कहा गया है कि गैरजरूरी काम के लिए लोगों की आवाजाही पर 15 जुलाई तक पाबंदी रहेगी।
 
अधिकारी ने बताया कि आदेश के तहत सार्वजनिक स्थानों पर एक या इससे ज्यादा व्यक्तियों की आवाजाही या मौजूदगी पर प्रतिबंध रहेगा। (भाषा)

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी