स्नातकोत्तर चिकित्सा शिक्षा एवं अनुसंधान केंद्र (PGIMER) के निदेशक जगत राम ने एक बयान में कहा, -कोविड-19 के सत्तर प्रतिशत नमूनों में ब्रिटिश स्वरूप पाए गए और 20 प्रतिशत नमूनों में 681 एच प्रकार के वायरस पाए गए। उन्होंने कहा कि अधिकांश नमूने चंडीगढ़ के थे।
यूके में पहली बार यह स्ट्रेन सितंबर में देखा गया था, लेकिन नवंबर में लंदन और उन इलाकों में जहां घूमने-फिरने पर कम पाबंदी थी, इस स्ट्रेन ने तेजी से फैलना शुरू किया। हकीकत यह है कि इस स्ट्रेन से लोग ज्यादा तेजी से बीमार हुए और यकीनन इन्फेक्शन रेट पहले lockdown की तुलना में कई गुना ज्यादा है।