वॉशिंगटन। कोरोना वायरस के केस भले ही इस समय कम होने लगे हों, लेकिन इस महामारी का खतरा खत्म नहीं हुआ है। इसी को देखते हुए अमेरिकी वैज्ञानिकों ने कोरोना वैक्सीन की चौथी डोज देने की तैयारी शुरू कर दी है।
कोरोना मामलों को देखें तो अमेरिका भी कोरोना के विस्फोट से उबरने लगा है। अमेरिका में 8 फरवरी को पिछले 24 घंटे के दौरान कोरोना के करीब ढाई लाख मामले आए थे, जबकि 16 फरवरी को ये आंकड़ा 8 लाख रोजाना तक पहुंच गया था।
भारत की बात करें तो बुधवार को कोरोना के कुल 71,365 नए केस सामने आए और 1217 लोगों की मौत हुई। अब तक कुल 4 करोड़ 24 लाख केस सामने आ चुके हैं, लेकिन एक्टिव केस केवल 8 लाख 92 हजार 828 ही हैं। डेली पॉजिटिविटी रेट भी घटकर 4.54 प्रतिशत रह गया है। स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, भारत में अब तक लगभग डेढ़ करोड़ लोगों को कोरोना की तीसरी डोज लगाई जा चुकी है।