सिर्फ 3 डॉलर होगी SII की कोरोना वैक्सीन की कीमत, 20 करोड़ खुराक होगी तैयार

बुधवार, 30 सितम्बर 2020 (01:22 IST)
नई दिल्ली। पुणे स्थित सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया (SII) ने मंगलवार को कहा कि वह भारत तथा दुनिया के अन्य निम्न तथा मध्यम आयवर्ग वाले देशों के लिए कोरोना वैक्सीन की 10 करोड़ की जगह 20 करोड़ खुराक तैयार करेगा।
ALSO READ: तमिलनाडु ने 31 अक्टूबर तक बढ़ाया लॉकडाउन, बंद रहेंगे शैक्षणिक संस्थान
एसआईआई ने मंगलवार को कहा कि अगले साल तक कोरोना वैक्सीन की 20 करोड़ डोज बनाने के लिए उसे बिल एंड मेलिंडा गेट्स फांउडेशन तथा गावी वैक्सीन एलाएंस से 30 करोड़ डॉलर का फंड प्राप्त हुआ है।
ALSO READ: देश में हर 15 में से 1 व्यक्ति के Corona संक्रमित होने का अनुमान, 21 राज्यों के 70 जिलों के सीरो सर्वे में खुलासा
एसआईआई को पहले 15 करोड़ डॉलर का फंड दिया गया, जिसे अब बढ़ाकर 30 करोड़ कर दिया गया है। बिल एंड मेलिंडा गेट्स फांउडेशन तथा गावी वैक्सीन एलाएंस के साथ किए गए समझौते के तहत एसआईआई द्वारा बनाई गई कोरोना वैक्सीन की कीमत 3 डॉलर प्रति वैक्सीन से अधिक नहीं की जा सकती है।
ALSO READ: ICMR ने दी चेतावनी! COVID-19 के बाद अब एक और चीनी वायरस से पैदा हुआ खतरा
एसआईआई इस समझौते के तहत ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी तथा दवा कंपनी एस्ट्राजेनेका द्वारा विकसित कोरोना वैक्सीन तथा नोवावैक्स की कोरोना वैक्सीन के 20 करोड़ डोज अगले साल तक बनाएगा।
 
एसआईआई द्वारा तैयार वैक्सीन को भारत तथा दुनिया के अन्य निम्न तथा मध्यम आयवर्ग वाले देशों के बीच वितरित किया जाएगा। (वार्ता)

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी