Good News : DCGI से मंजूरी मिलने के बाद ऑक्सफोर्ड के कोविड-19 टीके का परीक्षण दोबारा शुरू

बुधवार, 16 सितम्बर 2020 (07:05 IST)
नई दिल्ली। भारतीय औषधि महानियंत्रक (DCGI) डॉ. वीजी सोमानी ने मंगलवार को सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया (SII) को ऑक्सफोर्ड के कोविड-19 (Covid-19) टीके का उम्मीदवारों पर क्लीनिकल ट्रायल (चिकित्सकीय परीक्षण) फिर से शुरू करने की अनुमति दे दी। टीके का ट्रायल फिर शुरू कर दिया गया है।
ALSO READ: Bharat Biotech और Cadila की Corona vaccine परीक्षण के दूसरे चरण में
कोविड वैक्सीन का इंसानों पर परीक्षण बहाल होने से पहले परीक्षण में शामिल एक प्रतिभागी पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ने की बात सामने आई थी। इसके बाद परीक्षण को रोकना पड़ा था।
 
डीसीजीआई ने दूसरे और तीसरे चरण के परीक्षण के लिए किसी भी उम्मीदवार को चुनने को रोकने वाले अपने पहले के आदेश को रद्द कर दिया।
ALSO READ: कोविड-19 टीके के उत्पादन में भारत की भूमिका महत्वपूर्ण : बिल गेट्स
हालांकि डीसीजीआई ने इसके लिए जांच के दौरान अतिरिक्त ध्यान देने समेत अन्य कई शर्ते रखी हैं। एसआईआई से डीजीसीआई ने विपरित परिस्थतियों से निपटने में नियम के अनुसार तय इलाज की भी जानकारी जमा करने को कहा है।
 
इससे पहले 11 सितंबर को डीसीजीआई ने सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया को निर्देश दिया था कि कोविड-19 के संभावित टीके के चिकित्सकीय परीक्षण पर रोक लगाई जाए, क्योंकि दिग्गज दवा कंपनी एस्ट्राजेनिका ने अध्ययन में शामिल हुए एक व्यक्ति के 'तबीयत खराब' होने के बाद अन्य देशों में परीक्षण रोक दिया था। (भाषा)

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी