नई दिल्ली। एक तरफ भारत सरकार 1 मई से 18 साल से ऊपर के लोगों को भी कोरोनावायरस वैक्सीन (Coronavirus Vaccine) लगाने की तैयारी कर रही है, दूसरी ओर भारत में वैक्सीन के 44 लाख डोज बर्बाद होने की खबर भी आ रही है।
रिपोर्ट के मुताबिक सबसे ज्यादा वैक्सीन तमिलनाडु (12.10 प्रतिशत) में खराब हुईं। इसी तरह हरियाणा में 9.74%, पंजाब में 8.12%, मणिपुर में 7.8% और तेलंगाना में 7.55% वैक्सीन डोज खराब हो गईं। हालांकि अंडमान और निकोबार द्वीप समूह, दमन और दीव, गोवा, हिमाचल प्रदेश, केरल, लक्षद्वीप, मिजोरम, और पश्चिम बंगाल जैसे राज्यों में बहुत ही कम मात्रा में या नहीं के बराबर वैक्सीन खराब हुईं।