Corona Virus India Update : भारत में कोविड-19 संक्रमण के मामले एक बार फिर तेजी से बढ़ रहे हैं। कोरोना का नया वेरिएंट JN.1 अब धीरे-धीरे पैर पसार रहा है। महाराष्ट्र में शुक्रवार को कोविड-19 के 45 नए मामले सामने आए। दिल्ली, गुजरात, हरियाणा, मध्य प्रदेश, केरल, पुडुचेरी, तेलंगाना और कर्नाटक समेत कई राज्यों में कोरोना मरीज मिले हैं। मई में केरल में 273 कोरोना मरीज मिले हैं। देश में फिलहाल कोरोना के 300 से ज्यादा एक्टिव मरीज है। महाराष्ट्र से लेकर दिल्ली तक अस्पताल अलर्ट पर है। तेजी से फैलते संक्रमण की वजह से लोगों के जेहन में सवाल उठ रहा है कि क्या देश एक बार फिर लॉकडाउन की ओर बढ़ रहा है।