केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, पश्चिम बंगाल और हिमाचल प्रदेश में सोमवार को एक-एक व्यक्ति की मौत हो गई जिससे देश में कोविड-19 से मरने वालों की कुल संख्या 9 हो गई। इससे पहले 7 मौतें गुजरात, बिहार, कर्नाटक, दिल्ली, पंजाब और महाराष्ट्र (2) में हुई थीं। मंत्रालय ने कहा कि कोविड-19 के कुल मामले अभी तक 468 हो गए जिसमें 424 सक्रिय मामले हैं जबकि रविवार की शाम तक 329 सक्रिय मामले थे।