- कर्नाटक के स्वास्थ्य मंत्री बी श्रीरामुलु ने बताया कि राज्य में कोरोना वायरस के 3 नए मामलों की पुष्टि हुई है, जिसके बाद राज्य में संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर चार हो गई है।
- अमेरिका के उपराष्ट्रपति माइक पेंस ने कहा है कि उन्हें इस बात की जानकारी नहीं है कि राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की कोरोना वायरस के लिए जांच की गई थी।
- कोरोना वायरस के प्रकोप से संतोष ट्रॉफी फुटबॉल का फाइनल राउंड स्थगित।
- चीन में इस वायरस से 17 और लोगों की मौत हो गई। 100 से अधिक देशों में फैले इस वायरस से मृतकों की संख्या 4,011 पहुंच गई है जबकि 110,000 से अधिक लोग इससे प्रभावित।
- कोरोना वायरस फैलने के खतरे के बीच दिल्ली मेट्रो रेल कार्पोरेशन DMRC ने कहा कि प्रतिदिन यात्रियों के लिए सेवा शुरू करने से पहले डिपो में सभी ट्रेनों की साफ सफाई कराने की प्रक्रिया अपनाई गई है।
- भारत में कोरोना वायरस के पांच नए मामले सामने आने के बाद सोमवार को संक्रमित लोगों की कुल संख्या 44 हो गई।
- कोरोना वायरस (कोविड-19) से मोडेना, पर्मा, पियासेंज़ा, रेडियो एमिलिया, राम ने, पेसारो और उरबिनो, एलेसेंड्रा, एस्टी, नोवारा, वर्बानो क्यूसियो ओस्सोला, वर्सेली, पादुआ, ट्रेविसो और वेनिस आदि सर्वाधिक प्रभावित क्षेत्र हैं।