Corona virus : इतिहास में पहली बार वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से होगी केंद्रीय मंत्रिमंडल की बैठक

Webdunia
सोमवार, 6 अप्रैल 2020 (09:45 IST)
नई दिल्ली। मोदी सरकार की कैबिनेट की बैठक आज दोपहर को होने वाली है। कैबिनेट की  यह बैठक वीडियो कॉन्फेंसिंग के जरिए होगी। इतिहास में पहली बार ऐसा होगा जब केंद्रीय  मंत्रिमंडल की बैठक वीडियो कॉन्फेंसिंग से होगी।

कोरोना वायरस और लॉकडाउन के कारण पहली बार केंद्रीय कैबिनेट की बैठक वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए होगी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दोपहर को कैबिनेट के सहयोगियों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए बात करेंगे।

बैठक में कोरोना वायरस की स्थिति की समीक्षा की जाएगी और सरकार की ओर से उठाए जा रहे कदमों पर बात होगी। कोरोना के खिलाफ लड़ाई के लिए आगे की रणनीति भी तैयार की जा सकती है। कोरोना वायरस को देखते हुए पीएम सोशल डिस्टेंसिंग का पूरा ध्यान रख रहे हैं।

इससे पहले मोदी कैबिनेट की बैठक में सोशल डिस्टेंसिंग का पूरा ध्यान रखा गया था। बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय मंत्रियों के बीच 1-1 मीटर की डिस्टेंसिंग थी। प्रधानमंत्री मोदी देशवासियों से भी कोरोना संक्रमण की चेन को तोड़ने के लिए सोशल डिस्टेंसिंग की लगातार अपील करते रहते हैं।

सम्बंधित जानकारी

अगला लेख