नोएडा। नोएडा (उत्तरप्रदेश) में कोरोना वायरस के 6 संदिग्धों के नमूने जांच में निगेटिव पाए गए। लेकिन इन लोगों को 14 दिनों तक डॉक्टरों की निगरानी में रखा जाएगा ताकि संक्रमण की आशंका होने पर तुरंत इलाज किया जा सके। सरकार और प्रशासन की नजर इन पर है। ये लोग कोरोना वायरस से संक्रमित व्यक्ति के संपर्क में आ गए थे।
गौरतलब है कि मंगलवार को नोएडा में कोरोना वायरस के संक्रमण की आशंका की वजह से 2 स्कूलों को बंद कर दिया गया था। दरअसल, एक स्कूल के कुछ बच्चे पॉजीटिव शख्स द्वारा आयोजित बर्थडे पार्टी में शामिल हुए थे हालांकि डीएम ने साफ किया है कि उनकी तरफ से स्कूल बंद करने का कोई आदेश नहीं दिया गया है।
सीएमओ डॉ. अनुराग भार्गव ने बताया स्वास्थ्य विभाग की टीम ने स्कूलों का दौरा सैंपल लिए तथा दोनों स्कूलों को 6 मार्च तक बंद कर दिया गया और इन्हें सैनिटाइज करने के बाद ही खोला जाएगा। उन्होंने बताया कि शहर के 2 स्कूलों के 5 बच्चों में वायरस के लक्षण मिलने की जानकारी मिली थी जिसके बाद स्वास्थ्य विभाग की टीम ने स्कूलों का दौरा किया तथा उनके सैंपल लिए।