कोरोना महामारी (Corona Virus) के चलते लॉकडाउन है और इस लॉकडाउन के कारण गरीब और मजदूर तबके को दो वक्त की रोटी का संकट खड़ा हो गया है। उसी को देखते हुए मध्यप्रदेश के नीमच शहर की पुलिस कोरोना वॉरियर बनी। मंगलवार को जिले के पुलिस कप्तान मनोज रॉय ने खुद अपने हाथो से 108 गरीब और मजदूर परिवारों को 10 दिन का राशन और दवाएं बांटी।
एसपी मनोज रॉय ने बताया की पुलिस ने इन 108 परिवारों को 10 दिन का राशन, होम्योपैथी की 3 दिन की दवाएं दीं साथ ही इन परिवारों के लिए पुलिस ने एक नोडल अधिकारी भी नियुक्त किया है, जो सुबह-शाम यहां आएंगे और इनकी ज़रूरत का दूध उपलब्ध करवाएंगे।