CoronaVirus World Update : दुनिया की चिंता, Corona सुपर स्प्रेडर नहीं बन जाए 'फुटबॉल', जानिए 10 देशों का हाल...
वाशिंगटन/ रियो डि जेनेरो/नई दिल्ली। विश्वभर में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस (कोविड-19) महामारी से चार लाख से अधिक नए मामले सामने आए है जिसके बाद संक्रमितों की संख्या 18.60 करोड़ से अधिक हो गई हैं और अब तक इस बीमारी से 40.17 लाख से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है। दुनियाभर में अब तक 339.21 करोड़ से अधिक लोंगों को कोरोना का टीका लगाया जा चुका है।
दुनिया में कोरोना संक्रमितों के मामले में भारत दूसरे और मृतकों के मामले में तीसरे स्थान पर है। पिछले 24 घंटों में कोरोना के 42,766 नये मामले सामने आने के साथ ही संक्रमितों का आंकड़ा बढ़कर 3,07,95,716 हो गया है। इस दौरान 44,254 मरीजों के स्वस्थ होने के बाद इस महामारी को मात देने वालों की कुल संख्या बढ़कर 2,99,32,538 हो गई। मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 4,07,145 हो गया।
संक्रमण के मामले में फ्रांस चौथे स्थान पर है जहां कोरोना वायरस से अब तक 58.65 लाख से अधिक लोग प्रभावित हुए हैं जबकि 1.11 लाख से अधिक मरीजों की मौत हो चुकी है। रूस में कोरोना संक्रमितों की संख्या 56.64 लाख से अधिक हो गई है और इसके संक्रमण से 1.39 लाख से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है। तुर्की में कोरोना से प्रभावित संख्या 54.65 लाख से अधिक हो गई है और 50,096 मरीजों की मौत हो चुकी है।
ब्रिटेन में कोरोना वायरस फिर पांव पसार रहा है यहां प्रभावितों की कुल संख्या 50.75 लाख से अधिक हो गई जबकि 1.28 लाख से ज्यादा लोगों की मौत हो गई। मृतकों के मामले में ब्रिटेन 5वें स्थान पर है। अर्जेंटीना में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 46.27 लाख से अधिक हो गई है तथा मृतकों की संख्या 98,148 तक पहुंच गई है।