स्वास्थ्य मंत्रालय के संयुक्त सचिव लव अग्रवाल ने नियमित प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि पिछले 24 घंटे में कोरोना के 1,27,000 मामले सामने आए हैं। 28 मई से 2 लाख से कम केस मिल रहे हैं। संक्रमण में लगातार कमी आ रही है। लव अग्रवाल ने कोरोना के आंकड़ों को लेकर जानकारी देते हुए कहा कि 'कोरोना से ठीक होने वाले मरीजों की संख्या सामने आने वाले दैनिक मामलों से ज्यादा है। 92 प्रतिशत की रिकवरी होते हुए टेस्टिंग का औसत 20 लाख पहुंच गया है।