देश में फिर बेकाबू होता Corona, 6 दिनों से लगातार 40 हजार से ज्यादा नए मामले

Webdunia
सोमवार, 2 अगस्त 2021 (09:38 IST)
नई दिल्ली। देशभर में कोरोना संकट अभी भी बरकरार है। पिछले लगातार 6 दिनों से 40 हजार से ज्यादा नए कोरोना मामले सामने आ रहे हैं। सोमवार सुबह स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक पिछले 24 घंटों में 40,134 नए कोरोना केस आए और 422 संक्रमितों की जान चली गई है। 
ALSO READ: पंजाब, उत्तराखंड और छत्तीसगढ़ में खुले स्कूल, इन नियमों का करना होगा पालन
केरल में सबसे ज्यादा 20,728 नए मामले सामने आए। देश में पिछले 24 घंटे में 36,946 लोग कोरोना से ठीक भी हुए हैं यानी कि कल 2766 एक्टिव केस बढ़ गए। 
 
स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक 1 अगस्त तक देशभर में 47 करोड़ 22 लाख कोरोना वैक्सीन के डोज दिए जा चुके हैं। बीते दिन 17 लाख टीके लगाए गए, वहीं भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (ICMR) के मुताबिक अब तक 46 करोड़ 96 लाख कोरोना टेस्ट किए जा चुके हैं। बीते दिन करीब 14 लाख कोरोना सैंपल टेस्ट किए गए, जिसका पॉजिटिविटी रेट 3 प्रतिशत से कम है।  कोरोना संक्रमण के मामलों में ब्राजील विश्व में अमेरिका और भारत के बाद तीसरे तथा मृतकों की संख्या के हिसाब से अमेरिका के बाद दूसरे स्थान पर है। 

सम्बंधित जानकारी

अगला लेख