खुशखबरी! जानवरों पर Corona Vaccine का सफल परीक्षण

शनिवार, 12 सितम्बर 2020 (20:07 IST)
नई दिल्ली। भारत बायोटेक (bharat biotech) ने अपनी कोरोनावैक्सीन (Corona vaccine) ‘कोवैक्सीन’ का बंदरों पर किए गए परीक्षण को सफल बताते हुए कहा है कि इससे बंदरों के शरीर में वायरस के खिलाफ एंडीबॉडीज बनी है।
ALSO READ: बड़े-बड़े देशों में तबाही, पर अब तक कोरोनावायरस से मुक्त है यह क्षेत्र...
भारत बायोटेक ने बताया है कि उसे मकाउ प्रजाति के 20 बंदरों पर कोवैक्सीन (Covaxin) का परीक्षण किया था। बंदरों को चार अलग-अलग समूह में विभाजित करके एक समूह को प्लेसिबो और तीन समूह को अलग-अलग तरह की 3 वैक्सीन दी गई।
 
वैक्सीन का पहला डोज देने के 14वें दिन दूसरा डोज दिया गया। दूसरा डोज देने के 14 दिन बाद सभी बंदर कोरोनावायरस कोविड-19 से एक्सपोज हुए। जिन बंदरों को वैक्सीन दी गई उनमें निमोनिया के लक्षण नहीं पाए गए जबकि प्लेसिबो दिये जाने वाले समूह के बंदरों में निमोनिया के लक्षण पाए गए।
ALSO READ: कोरोनावायरस से जंग में पीएम मोदी का नया मंत्र
परीक्षण में पाया गया कि बंदरों में कोविड-19 के खिलाफ एंटीबॉडीज बनी है और उनकी नाक तथा फेफड़ों में वायरस का प्रसार घट गया है। किसी भी बंदर में वैक्सीन का कोई दुष्प्रभाव नहीं देखा गया।
 
भारत बायोटेक यह वैक्सीन भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद के साथ मिलकर विकसित कर रही है। कोवैक्सीन का दूसरे चरण का मानव परीक्षण देश के विभिन्न हिस्सों में चल रहा है।
 
रिकवरी रेट 77 प्रतिशत के पार : देशभर में पिछले 24 घंटे के दौरान रिकॉर्ड 97,570 व्यक्तियों के कोरोना संक्रमित होने की रिपोर्ट के बीच अब तक के सर्वाधिक 81,533 कोरोना संक्रमितों के स्वस्थ होने से राष्ट्रीय औसत रिकवरी दर बढ़कर 77.77 प्रतिशत हो गई है।
ALSO READ: बड़ी खबर, तेलंगाना के डॉक्टरों ने कोविड-19 रोगी का पहला दोहरा फेफड़ा प्रतिरोपण किया
केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की ओर से शनिवार को जारी आंकड़ों के मुताबिक पिछले 24 घंटे में देशभर में 81,533 कोरोना संक्रमित स्वस्थ हुए हैं जिससे अब तक कोरोना संक्रमण को मात देने वाले व्यक्तियों की संख्या बढ़कर 36,24,196 हो गई है।
मंत्रालय ने आज बताया कि पिछले 24 घंटे के दौरान कोरोना संक्रमण से मुक्त होने वाले व्यक्तियों में से 60 प्रतिशत व्यक्ति देश के 5 राज्यों महाराष्ट्र (19.7 प्रतिशत), तमिलनाडु (12.3 प्रतिशत), आंध्रप्रदेश (12.0 प्रतिशत), कर्नाटक (9.2 प्रतिशत) और उत्तरप्रदेश (6.3 प्रतिशत ) के हैं।
 
सरकारी आंकड़ों के अनुसार 11 सितंबर को कोरोना संक्रमणमुक्त हुए व्यक्तियों में महाराष्ट्र के 14,308, कर्नाटक के 12,545, आंध्रप्रदेश के 11,069, तमिलनाडु के 6,006, उत्तरप्रदेश के 5,936, ओडिशा के 4,061 ,पश्चिम बंगाल के 3,016, दिल्ली के 2,754, असम के 2,628 और तेलंगाना के 2,458 व्यक्ति शामिल हैं।
 
बिहार में सबसे ज्यादा रिकवरी रेट : सरकारी आंकड़ों के मुताबिक रिकवरी दर के मामले में बिहार सबसे आगे है। बिहार में रिकवरी दर 90 प्रतिशत है। इसके अलावा तमिलनाडु में रिकवरी दर 89 प्रतिशत, पश्चिम बंगाल में 86 प्रतिशत, दिल्ली में रिकवरी दर 85 प्रतिशत, राजस्थान में 83 प्रतिशत, गुजरात में 82 प्रतिशत और आंध्र प्रदेश में रिकवरी दर 82 प्रतिशत है।
 
इनके अलावा तेलंगाना में रिकवरी दर 79 प्रतिशत, हरियाणा में रिकवरी दर 78 प्रतिशत, ओडिशा में 78 प्रतिशत, उत्तर प्रदेश में 76 प्रतिशत, कर्नाटक में 76 प्रतिशत, मध्य प्रदेश में 75 प्रतिशत, झारखंड में 73 प्रतिशत, केरल में 72 प्रतिशत, पंजाब में 71 प्रतिशत, महाराष्ट्र में 70 प्रतिशत, जम्मू-कश्मीर में 68 प्रतिशत,और छत्तीसगढ़ में 46 प्रतिशत है।
 
पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के सर्वाधिक 97,570 मामले सामने आने से अब तक संक्रमण के शिकार हुए व्यक्तियों की संख्या बढ़कर 46,59,984 हो गई है। हालांकि 11 सितंबर को 81,533 संक्रमितों के रोगमुक्त होने और 1,201 मरीजों की मौत से संक्रमण के सक्रिय मामलों में 14,836 की तेजी आई है। देशभर में इस समय कोरोना संक्रमण के 9,58,316 सक्रिय मामले हैं। (वार्ता)

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी