यूरोप में 12,46,840 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं, जिनमें से 1,10,192 लोगों की मौत हो गई है। दुनियाभर में 1,77,368 लोगों कोरोना वायरस के चलते जान गंवा चुके हैं।
यूरोपीय देशों में सबसे अधिक 45 हजार 343 लोगों को मौत हुई है। इसके बाद स्पेन में 21,717, फ्रांस में 20,796 और ब्रिटेन में 17,337 लोगों की मौत हुई है।
दूसरी ओर, इटली में मौत का आंकड़ा 24 हजार के पार पहुंच गया है, जबकि कोरोना की शुरुआत वाले देश चीन में यह आंकड़ा 4600 के करीब है। जर्मनी में 5100 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि ईरान में 5400 के लगभग लोग इस बीमारी का शिकार बन चुके हैं। (भाषा)