CoronaVirus India Update : देश में कोविड-19 के 10,126 नए मामले, केरल में 24 घंटों में सबसे ज्यादा मौत

Webdunia
मंगलवार, 9 नवंबर 2021 (12:41 IST)
नई दिल्ली। भारत में एक दिन में कोविड-19 के 10,126 नए मामले सामने आए जबकि 332 लोगों की मौत हो गई। फिलहाल 1,40,638 एक्टिव मरीजों का उपचार चल रहा है, जो पिछले 263 दिन में सबसे कम है।
 
केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार, देश में कोरोना वायरस संक्रमण के मामले बढ़कर 3,43,77,113 हो गए। ये पिछले 266 दिन में सामने आए सबसे कम दैनिक मामले हैं। 
 
इस महामारी से जान गंवाने वालों की संख्या बढ़कर 4,61,389 हो गई। देश में लगातार 32 दिनों से कोविड-19 के दैनिक मामले 20 हजार से कम हैं और 135 दिन से 50 हजार से कम नए दैनिक मामले सामने आ रहे हैं। पिछले 24 घंटे में एक्टिव मरीजों की संख्या में 2,188 की कमी दर्ज की गई है।
 
आंकड़ों के अनुसार, मरीजों के ठीक होने की राष्ट्रीय दर 98.25 प्रतिशत है, जो मार्च 2020 के बाद से सर्वाधिक है। टीकाकरण मुहिम के तहत अभी तक कोविड-19 रोधी टीकों की 109.08 करोड़ से अधिक खुराक दी जा चुकी हैं।
 
मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार, देश में पिछले 24 घंटे में जिन 332 लोगों की मौत हुई, उनमें से केरल के 262 लोग और महाराष्ट्र के 15 लोग थे। केरल पिछले कुछ दिनों से संक्रमण से मौत के आंकड़ों का पुन:मिलान कर रहा है। देश में संक्रमण से अभी तक कुल 4,61,389 लोगों की मौत हुई है, जिनमें से महाराष्ट्र के 1,40,403 लोग, कर्नाटक के 38,118 लोग, तमिलनाडु के 36,226 लोग, केरल के 33,978 लोग, दिल्ली के 25,091 लोग, उत्तर प्रदेश के 22,903 लोग और पश्चिम बंगाल के 19,240 लोग थे।
 

सम्बंधित जानकारी

अगला लेख