24 घंटे में कोरोना संक्रमण के 7,774 नए मामले, 12 दिन में मिले 1 लाख से ज्यादा संक्रमित...

रविवार, 12 दिसंबर 2021 (10:39 IST)
नई दिल्ली। देश में पिछले 24 घंटे में कोविड-19 के 7,774 नए मामले, 8464 कोरोना संक्रमण से मुक्त हुए और 306 मरीजों की महामारी की वजह मौत हो गई। दिसंबर के 12 दिनों में अब तक 1 लाख से ज्यादा कोरोना मरीज मिले है। 2021 के आखिरी माह में अब तक 6400 से ज्यादा लोग कोरोना की वजह से काल के गाल में समा गए।
 
केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा रविवार सुबह जारी आंकड़ों के अनुसार, अब तक कुल 3 करोड़ 46 लाख 90 हजार 510 लोग कोरोना संक्रमित हुए हैं। मृतकों की संख्या बढ़कर 4,75,434 हो गई। कोविड-19 से मृत्यु दर 1.37 प्रतिशत है।
 
एक्टिव मरीजों की संख्या गिरकर 92,281 हो गई, जो कि कुल मामलों का 0.27 फीसदी है। यह संख्या पिछले 560 दिन में सबसे कम है।  तथा एक्टिव मरीजों की संख्या गिरकर 92,281 हो गई जो 560 दिनों में सबसे कम है।
 
देश में अभी तक कुल 3 करोड़ 41 लाख 22 हजार 795 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं और वहीं, राष्ट्रीय स्तर पर मरीजों के स्वस्थ होने की दर 98.36 फीसदी है और यह मार्च, 2020 के बाद से सबसे ज्यादा है।
 
राष्ट्रव्यापी टीकाकरण अभियान के तहत अभी तक कोविड-19 रोधी टीकों की 132.93 करोड़ से अधिक खुराक दी जा चुकी है। फिलहाल सरकार का सारा ध्यान कोरोना टेस्ट और वैक्सीनेशन के फाइनल डोज पर ही है।
 
दिसंबर में कोरोना का हाल : दिसंबर में अब तक 1,02,688 लोग कोरोना संक्रमित हो चुके हैं। सबसे ज्यादा 9765 लोग 2 दिसंबर को कोरोनावायरस की चपेट में आए थे जबकि सबसे कम 6892 कोरोना संक्रमित 7 दिसंबर को सामने आए। 12 दिनों में 3 बार कोरोना मरीजों की संख्‍या 9000 से ज्यादा रही, 6 बार एक दिन में 8,000 से 9,000 के बीच मरीज मिले और 3 बार 8,000 से कम मरीज मिले।
 
इसी तरह 2021 के आखिरी माह में 12 दिसंबर तक कोरोना की वजह से 6454 लोग मारे गए। देश में सबसे ज्यादा 2796 कोरोना संक्रमितों की मौत 5 दिसंबर को हुई थी। दावा किया गया कि बिहार सरकार द्वारा क्लियर किए गए बैकलॉग की वजह से इस दिन मृतकों की संख्या में भारी इजाफा हुआ। 10 दिसंबर को 624 लोग काल के गाल में समा गए। 9 दिसंबर को सबसे कम 159 लोग कोरोना की वजह से मारे गए थे।
 

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी