अधिकारियों के मुताबिक पिंपरी चिंचवाड़ म्यूनिसिपल कॉर्पोरेशन (PCMC) इलाके में संक्रमित पाए गए चार लोगों में तीन साल का एक बच्चा भी शामिल है। तीन अन्य व्यस्क हैं, जिनमें 2 पुरुष और एक महिला है। ये सभी भारतीय मूल की महिला और उसकी दो बेटियों के संपर्क में थे, जो नाइजीरिया से आईं थीं और यहां ओमिक्रॉन वेरिएंट से संक्रमित पाई गई थीं।
महिला नाइजीरिया से अपने भाई से मिलने आई थी। महिला और उसकी दो बेटियों के अलावा उसका भाई, उसकी दो बेटियां, जिनमें एक डेढ़ साल की है, कोरोना के ओमिक्रॉन वेरिएंट से संक्रमित पाए गए। एक अधिकारी ने कहा कि पहले मिले 6 ओमिक्रॉन मरीजों में से चार, जिसमें डेढ़ साल की बच्ची भी शामिल हैं, की रिपोर्ट निगेटिव आ चुकी है और इन्हें अस्पताल से डिस्चार्ज किया जा चुका है।