Omicron को लेकर बड़ी खबर, डेढ़ साल की बच्ची ने वायरस को आसानी से दी मात

शनिवार, 11 दिसंबर 2021 (18:24 IST)
कोरोनावायरस के नए वैरिएंट ओमिक्रॉन को लेकर पूरी दुनिया में दहशत है। 50 से अधिक म्यूटेशन वाला नया वैरिएंट तेजी से फैला। वैज्ञानिक इसकी मारक क्षमता का पता लगाने में जुटे हुए हैं।

भारत में ओमिक्रॉन के अब तक 33 मामले सामने आए हैं। ये सभी संक्रमण के हल्के लक्षण हैं। इस बीच बच्चों को लेकर एक राहतभरी खबर सामने आई है।
 
पुणे के पिंपरी चिंचवाड़ में ओमिक्रॉन पीड़ित डेढ़ साल की बच्ची ने आसानी से संक्रमण को मात दे दी है और निगेटिव रिपोर्ट आने के बाद उसे अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया है। इसी इलाके में इसी वैरिएंट से संक्रमित बच्चे में कोई लक्षण नहीं हैं। 
ALSO READ: खतरा अभी टला नहीं...10 राज्यों के 27 जिलों में कोरोना की भयावह स्थिति, केंद्र सरकार ने जारी की चेतावनी
अधिकारियों के मुताबिक पिंपरी चिंचवाड़ म्यूनिसिपल कॉर्पोरेशन (PCMC) इलाके में संक्रमित पाए गए चार लोगों में तीन साल का एक बच्चा भी शामिल है। तीन अन्य व्यस्क हैं, जिनमें 2 पुरुष और एक महिला है। ये सभी भारतीय मूल की महिला और उसकी दो बेटियों के संपर्क में थे, जो नाइजीरिया से आईं थीं और यहां ओमिक्रॉन वेरिएंट से संक्रमित पाई गई थीं।
 
महिला नाइजीरिया से अपने भाई से मिलने आई थी। महिला और उसकी दो बेटियों के अलावा उसका भाई, उसकी दो बेटियां, जिनमें एक डेढ़ साल की है, कोरोना के ओमिक्रॉन वेरिएंट से संक्रमित पाए गए। एक अधिकारी ने कहा कि पहले मिले 6 ओमिक्रॉन मरीजों में से चार, जिसमें डेढ़ साल की बच्ची भी शामिल हैं, की रिपोर्ट निगेटिव आ चुकी है और इन्हें अस्पताल से डिस्चार्ज किया जा चुका है।

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी