फिर बढ़ी कोरोना की रफ्तार, 24 घंटों में 27553 नए मामले, कुल 1525 ओमिकॉन संक्रमित
रविवार, 2 जनवरी 2022 (10:40 IST)
नई दिल्ली। भारत में एक दिन में कोविड-19 के 27,553 नए मामले सामने आए। महामारी की वजह से 284 मरीजों की मौत हो गई। कोरोनावायरस से अब तक कुल 3 करोड़ 48 लाख 89 हजार 132 लोग संक्रमित हो चुके हैं। मृतक संख्या बढ़कर 4,81,770 हो गई है। एक्टिव मरीजों की संख्या बढ़कर 1 लाख 22 हजार से ज्यादा हुई।
एक दिन में ओमिक्रॉन के 95 नए मरीज मिले हैं। 23 राज्यों और केन्द्रशासित प्रदेशों में अब तक कोरोना वायरस के नए स्वरूप ओमीक्रोन के 1,525 मामले सामने आ चुके हैं। इनमें से 560 लोग या तो स्वस्थ हो गए हैं, या देश से चले गए हैं।
महाराष्ट्र में ओमीक्रोन संक्रमण के सबसे अधिक 460 मामले सामने आए हैं और इसके बाद दिल्ली में 351, गुजरात में 136, तमिलनाडु में 117 और केरल में 109 मामले सामने आए हैं।
मुंबई में 6347 मामले सामने आए हैं, इनमें 5,712 एसिम्टोमैटिक्स हैं। 451 लोग जहां संक्रमण से मुक्त हुए हैं, वहीं शहर में कोरोना के चलते एक व्यक्ति की मौत भी हुई है। फिलहाल एक्टिव केसों की संख्या 22 हजार से ज्यादा है।
पश्चिम बंगाल में पिछले कुछ दिनों से कोरोनावायरस (Coronavirus) कोविड-19 के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं और शनिवार को संक्रमण के 4,512 मामले सामने आए, जो पिछले दिन की तुलना में 1,061 मामले अधिक हैं। वहीं, कोलकाता में 2,398 नए मामले सामने आए हैं।
दिल्ली में पिछले 24 घंटे में 2716 मामले सामने आए हैं, जबकि शुक्रवार को संक्रमितों की संख्या 1796 थी, जो कि 22 मई के बाद सबसे ज्यादा हैं। शनिवार को आए कोरोनावायरस के मामले एक दिन पहले आए संक्रमण के मामलों से 51 प्रतिशत अधिक हैं।
केरल में कोरोनावायरस के 2,435 नए मामले सामने आने के बाद कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 52,40,487 हो गई। वहीं, 22 और लोगों की मौत के बाद मृतकों की संख्या बढ़कर 48,035 हो गई।
तमिलनाडु में कोरोनावायरस संक्रमण में वृद्धि का रुख जारी रहने के बीच शनिवार को कोविड-19 के 1,489 नए मामले सामने आए जबकि 8 और व्यक्तियों की मौत हो गई। अब राज्य में संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 27,49,534 जबकि मृतक संख्या बढ़कर 36,784 हो गई।
कर्नाटक में संक्रमण के 1,033 नए मामले सामने आने के बाद कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 30,08,370 हो गई। वहीं पांच और लोगों की मौत के बाद मृतकों की संख्या बढ़कर 38,340 हो गई। राज्य में 9,386 मरीजों का उपचार चल रहा है।
दिल्ली में पिछले 24 घंटे में 2716 मामले सामने आए हैं, जबकि शुक्रवार को संक्रमितों की संख्या 1796 थी, जो कि 22 मई के बाद सबसे ज्यादा हैं। शनिवार को आए कोरोनावायरस के मामले एक दिन पहले आए संक्रमण के मामलों से 51 प्रतिशत अधिक हैं।