CoronaVirus India Update : फिर बढ़े कोरोना केसेस, 31,923 नए लोग महामारी से संक्रमित

गुरुवार, 23 सितम्बर 2021 (10:29 IST)
नई दिल्ली। भारत में पिछले 24 घंटों में कोरोनावायरस संक्रमण के मामले एक बार फिर बढ़ गए। कोविड-19 के 31,923 नए मामले सामने आने के बाद देश में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 3,35,63,421 हो गई। वहीं, उपचाराधीन मरीजों की संख्या कम होकर 3,01,640 रह गई है, जो 187 दिन में सबसे कम है।
 
केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा सुबह आठ बजे जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार, संक्रमण से 282 और लोगों की मौत के बाद मृतक संख्या बढ़कर 4,46,050 हो गई।
 

India reports 31,923 new COVID cases, 31,990 recoveries, and 282 deaths in the last 24 hours

Active cases: 3,01,604 (lowest in 187 days)
Total recoveries: 3,28,15,731
Death toll: 4,46,050

Total vaccination: 83,39,90,049 ( 71,38,205 in last 24 hrs) pic.twitter.com/eCElnIriHl

— ANI (@ANI) September 23, 2021
मंत्रालय ने बताया कि देश में अभी 3,01,640 लोगों का कोरोना वायरस संक्रमण का इलाज चल रहा है, जो कुल मामलों का 0.90 प्रतिशत है, जो मार्च 2020 से सबसे कम है। जबकि लोगों के ठीक होने की राष्ट्रीय दर 97.77 प्रतिशत दर्ज की गई, जो मार्च 2020 के बाद से सर्वाधिक है।

अब तक कुल 83,39,90,049 लोगों को कोरोना वैक्सीन की खुराक दी जा चुकी है। इनमें से 71,38,205 लोगों को पिछले 24 घंटों में कोरोना वैक्सीन दी गई। इस बीच भारत बायोटेक ने बच्चों पर वैक्सीन का ट्रायल कर लिया है। जल्द ही देश में बच्चों कोरोना वैक्सीन की मंजूरी मिल सकती है।

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी