नई दिल्ली। भारत में पिछले 24 घंटों में कोरोनावायरस संक्रमण के मामले एक बार फिर बढ़ गए। कोविड-19 के 31,923 नए मामले सामने आने के बाद देश में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 3,35,63,421 हो गई। वहीं, उपचाराधीन मरीजों की संख्या कम होकर 3,01,640 रह गई है, जो 187 दिन में सबसे कम है।
केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा सुबह आठ बजे जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार, संक्रमण से 282 और लोगों की मौत के बाद मृतक संख्या बढ़कर 4,46,050 हो गई।
अब तक कुल 83,39,90,049 लोगों को कोरोना वैक्सीन की खुराक दी जा चुकी है। इनमें से 71,38,205 लोगों को पिछले 24 घंटों में कोरोना वैक्सीन दी गई। इस बीच भारत बायोटेक ने बच्चों पर वैक्सीन का ट्रायल कर लिया है। जल्द ही देश में बच्चों कोरोना वैक्सीन की मंजूरी मिल सकती है।