देश में कोरोना के 37,379 नए मामले, ओमीक्रोन से 1,892 संक्रमित

मंगलवार, 4 जनवरी 2022 (10:25 IST)
नई दिल्ली। भारत में एक दिन में कोविड-19 के 37,379 नए मामले सामने आने के बाद देश में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 3,49,60,261 हो गई है जबकि एक्टिव मरीजों की संख्या बढ़कर 1,71,830 पर पहुंच गई। देश में ओमीक्रोन संक्रमितों की संख्‍या बढ़कर 1892 हो गई। 
 
केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मंगलवार को जारी आंकड़ों के मुताबिक, 124 और संक्रमितों की मौत के बाद मृतक संख्या बढ़कर 4,82,017 हो गई है। उपचाराधीन मामले संक्रमण के कुल मामलों का 0.49 प्रतिशत हैं जबकि कोविड-19 से स्वस्थ होने की राष्ट्रीय दर 98.13 प्रतिशत है। पिछले 24 घंटों में कोविड-19 के उपचाराधीन मरीजों की संख्या में 26,248 मामलों की वृद्धि दर्ज की गई है।
 
मंत्रालय के अनुसार, संक्रमण की दैनिक दर 3.24 प्रतिशत और साप्ताहिक दर 2.05 प्रतिशत दर्ज की गई। देश में अब तक कुल 3,43,06,414 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं और कोविड-19 से मृत्यु दर 1.38 प्रतिशत है। राष्ट्रव्यापी टीकाकरण अभियान के तहत कोविड-19 रोधी टीकों की अब तक 146.70 करोड़ से अधिक खुराक दी जा चुकी है।
 
Koo App
In another significant single-day spike amid the ongoing resurgence, #India logged 37,479 new #COVID19 cases in a span of 24 hours, taking the overall active infection tally to 1,71,830, the Union Ministry of Health and Family Welfare announced. - IANS (@IANS) 4 Jan 2022
ओमिक्रॉन के कहां कितने मामले : देश के 23 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों से कोरोना वायरस के नए स्वरूप ‘ओमीक्रोन’ के अब तक 1,892 मामले सामने आ चुके हैं, जिनमें से 766 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं या विदेश चले गए हैं।
 
नए स्वरूप के महाराष्ट्र में सबसे अधिक 568 मामले सामने आए और इसके बाद दिल्ली में 382, केरल में 185, राजस्थान में 174, गुजरात में 152, और तमिलनाडु में 121 मामले सामने आए हैं।

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी