वाशिंगटन। कोरोना वायरस के नए स्वरूप ओमीक्रोन का क्या घर पर जांच (होम टेस्ट) करके पता लगाया जा सकता है...? इस सवाल का जवाब तो हां है, लेकिन अमेरिका के कुछ स्वास्थ्य अधिकारियों का कहना है कि कई बार वायरल लोड कम होने पर यह अक्सर संक्रमण का पता नहीं लगा पाता।
कॉलेज ऑफ अमेरिकन पैथोलॉजिस्ट की अध्यक्ष डॉ. एमिली वोल्क ने कहा कि सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि यह कोविड-19 का पता लगा लेते हैं, चाहे वह डेल्टा, अल्फा या ओमीक्रोन कोई भी स्वरूप हो। वोल्क ने कहा कि होम टेस्ट के कई फायदे हैं। इसका इस्तेमाल कर आप परिवार और दोस्तों के साथ सुरक्षित माहौल में समय बिता सकते हैं।
सरकारी वैज्ञानिक यह सुनिश्चित करने के लिए जांच कर रहे हैं कि रैपिड जांच अब भी कारगर है या नहीं। इस हफ्ते, खाद्य एवं औषधि प्रशासन (एफडीए) ने कहा था कि प्रारंभिक शोध से संकेत मिले हैं कि जांच में ओमीक्रोन स्वरूप का पता चलता है, लेकिन वायरल लोड कम होने पर यह अक्सर संक्रमण का पता नहीं लगा पाता।