24 घंटे में मिले 795 नए कोरोना संक्रमित, एक्टिव मरीजों की संख्‍या घटकर 12000 के करीब

मंगलवार, 5 अप्रैल 2022 (10:22 IST)
नई दिल्ली। भारत में एक दिन में कोविड-19 के 795 नए मामले सामने आने के बाद देश में कोरोना वायरस से अब तक संक्रमित हो चुके लोगों की संख्या बढ़कर 4 करोड़ 30 लाख 29 हजार 839 हो गई। वहीं, एक्टिव मरीजों की संख्या घटकर 12,054 रह गई है।

ALSO READ: कोरोना से यूरोप कैसे लड़ रहा है?
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार, देश में 58 और लोगों की मौत के बाद संक्रमण की वजह से अब तक जान गंवाने वालों की संख्या बढ़कर 5 लाख 21 हजार 416 हो गई। कोविड-19 से मृत्यु दर 1.21 प्रतिशत है। 
 
देश में कोविड-19 के उपचाराधीन मरीजों की संख्या घटकर 12,054 रह गई है, जो कुल मामलों का 0.03 प्रतिशत है। पिछले 24 घंटे में उपचाराधीन मरीजों की संख्या में 543 की कमी दर्ज की गई।
 
अद्यतन आंकड़ों के अनुसार, संक्रमण की दैनिक दर 0.17 प्रतिशत और साप्ताहिक दर 0.22 प्रतिशत है। देश में अभी तक कुल 4 करोड़ 24 लाख 96 हजार 369 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं और मरीजों के ठीक होने की राष्ट्रीय दर 98.76 प्रतिशत है।
 
वहीं, राष्ट्रव्यापी टीकाकरण अभियान के तहत अभी तक कोविड-19 रोधी टीकों की 184.87 करोड़ से अधिक खुराक लगाई गई हैं।
 
Koo App
Update on COVID-19 Vaccine Availability in States/UTs More than 185.53 Crore vaccine doses provided to States/UTs More than 15.70 Crore balance and unutilized vaccine doses still available with States/UTs @mohfw_india - Prasar Bharati News Services (@pbns_india) 5 Apr 2022
उल्लेखनीय है कि देश में सात अगस्त 2020 को संक्रमितों की संख्या 20 लाख, 23 अगस्त 2020 को 30 लाख और पांच सितंबर 2020 को 40 लाख से अधिक हो गई थी। संक्रमण के कुल मामले 16 सितंबर 2020 को 50 लाख, 28 सितंबर 2020 को 60 लाख, 11 अक्टूबर 2020 को 70 लाख, 29 अक्टूबर 2020 को 80 लाख और 20 नवंबर को 90 लाख के पार चले गए थे।
 
देश में 19 दिसंबर 2020 को ये मामले एक करोड़ के पार हो गए थे। पिछले साल चार मई को संक्रमितों की संख्या 2 करोड़ और 23 जून 2021 को 3 करोड़ के पार पहुंच गई थी। इस साल 26 जनवरी को मामले चार करोड़ के पार पहुंच गए थे।

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी