नई दिल्ली। देश के विभिन्न हिस्सों में पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना वायरस के 42,766 नए मामले दर्ज किए गए, जबकि 38091 लोगों ने इस महामारी को मात दी।
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से रविवार सुबह जारी आंकड़ों के अनुसार पिछले 24 घंटों में कोरोना के 42,766 नए मामले सामने आने के साथ ही संक्रमितों का आंकड़ा बढ़कर 3 करोड़ 29 लाख 88 हजार 673 हो गया है। इस दौरान 38 हजार 091 मरीजों के स्वस्थ होने के बाद इस महामारी को मात देने वालों की कुल संख्या बढ़कर 3 करोड़ 21 लाख 38 हजार से अधिक हो गई है।
इसी अवधि में सक्रिय मामले 4,367 बढ़कर चार लाख 10 हजार 048 पहुंच गए हैं। इस दौरान 308 मरीजों की मौत होने से मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 4,05,989 पहुंच गया है। देश में सक्रिय मामलों की दर बढ़कर 1.24 फीसदी पहुंच गई जबकि रिकवरी दर घटकर 97.42 फीसदी हो गई और मृत्यु दर 1.34 फीसदी है।
महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटों के दौरान सक्रिय मामले 1560 बढ़कर 55559 हो गए हैं। इसी दौरान राज्य में 2506 मरीजों के स्वस्थ होने के बाद कोरोना मुक्त होने वालों की तादाद बढ़कर 62,88,851 हो गई है, जबकि 64 मरीजों की मौत होने से मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 137707 हो गया है।