CoronaVirus India Update : देश में कोरोना के 5476 नए मरीज, 158 की मौत

रविवार, 6 मार्च 2022 (10:47 IST)
नई दिल्ली। देश में कोरोना मरीजों की संख्या में तेजी से गिरावट दर्ज की जा रही है। पिछले 24 घंटों में यहां कोविड संक्रमण के 5476 नए मरीज मिले, 9754 रिकवर हुए और 158 लोगों की मौत हो गई।
 
देश में अब तक कुल 4 करोड़ 23 लाख 88 हजार 475 लोग कोरोना को मात दे चुके हैं। महामारी से 5 लाख 15 हजार 036 लोगों की मौत हो गई।    
 
इनके साथ ही देश में कोरोना के एक्टिव मरीजों की संख्या 59,442 रह गई है। यह संक्रमित मामलों का 0.14 प्रतिशत है। दैनिक संक्रमण दर 0.60 प्रतिशत हो गई है। 
 
Koo App
COVID-19 Update: 178.83cr vaccine doses have been administered so far India’s active caseload currently stands at 59,442 Recovery Rate currently at 98.66% 5,476 new cases recorded in the last 24 hours Daily positivity rate (0.60%) Weekly Positivity Rate (0.77%) 77.28cr Total Tests conducted so far; 9,09,985 tests conducted in the last 24 hours - Prasar Bharati News Services (@pbns_india) 6 Mar 2022
पिछले 24 घंटे में देश में 26 लाख 19 हजार 778 कोविड टीके लगाए गए हैं। इसके साथ ही आज सुबह 7 बजे तक 178 करोड़ 83 लाख 79 हजार 249 कोविड टीके दिए जा चुके हैं।  

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी