Coronavirus Live Update: UP: कोरोनावायरस से 167 लोगों की मौत, 28287 नए मामले

Webdunia
सोमवार, 19 अप्रैल 2021 (21:00 IST)
नई दिल्ली/जिनेवा। दुनिया में कोरोनावायरस का कहर थम नहीं रहा है।  कोरोना  worldometers के मुताबिक दुनिया में कुल संक्रमितों की संख्या 141,999,954 पर पहुंच चुकी है ज‍बकि 3,032,865 लोगों की जान कोरोनावायरस ले चुका है। 120,531,685 लोग इससे ठीक भी हुए हैं। जानिए कोरोनावायरस से जुड़ा हर अपडेट-


09:13 PM, 19th Apr
लखनऊ में कोरोना से सबसे ज्यादा मौतें
उत्तरप्रदेश में पिछले 24 घंटों के दौरान कोविड-19 संक्रमित 167 और लोगों की मौत हो गई तथा 28287 नए मरीजों में इस संक्रमण की पुष्टि हुई। स्वास्थ्य विभाग द्वारा सोमवार को जारी बुलेटिन के मुताबिक, पिछले 24 घंटों के दौरान प्रदेश में कोविड-19 संक्रमित 167 और मरीजों की मौत के साथ राज्य में इस वायरस से मरने वालों की संख्या बढ़कर 9997 पहुंच गई।

बुलेटिन के मुताबिक सबसे ज्यादा 22 मौतें राजधानी लखनऊ में हुई हैं, इसके अलावा कानपुर नगर में 18, वाराणसी में 10 प्रयागराज और चंदौली में नौ-नौ, बांदा में छह, बहराइच, शाहजहांपुर, बलिया और गोरखपुर में पांच-पांच मेरठ तथा अयोध्या में चार-चार मरीजों की कोविड-19 से मौत हो गई।
 
प्रदेश में पिछले 24 घंटों के दौरान 28287 नए मरीजों में कोविड-19 संक्रमण की पुष्टि हुई। सबसे ज्यादा 5897 नए मामले राजधानी लखनऊ में मिले हैं। इसके अलावा, वाराणसी में 2668, प्रयागराज में 1576 तथा कानपुर नगर में 1365 नए मरीजों में कोविड-19 संक्रमण की पुष्टि हुई। राज्य में फिलहाल 208523 मरीज उपचाराधीन हैं। बुलेटिन के मुताबिक, पिछले 24 घंटों के दौरान राज्य में 200751 नमूनों की जांच की गई, जिसके साथ ही प्रदेश में अब तक 38467016 नमूनों की जांच की जा चुकी है।

08:13 PM, 19th Apr
तेलंगाना के मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव कोरोनावायरस से संक्रमित।
 

07:32 PM, 19th Apr

भारत सरकार ने घोषणा की है कि वैक्सीनेशन के तीसरे चरण में 1 मई से 18 साल से ऊपर वाले सभी लोगों को वैक्सीन लगाई जाएगी। 

03:01 PM, 19th Apr
-पश्चिम बंगाल की मुख्‍यमंत्री ममता बनर्जी ने सवाल पूछा है कि आपने पिछले 6 माह में कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए कोई योजना क्यों नहीं बनाई? आपको इसका जवाब देना चाहिए। उन्होंने कहा कि कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर के प्रधानमंत्री मोदी जिम्मेदार हैं। यदि उन्होंने सही समय पर सही कदम उठाया होता तो हालात ऐसे नहीं होते। 

03:00 PM, 19th Apr
-दिल्ली में 6 दिनों के लॉकडाउन की घोषणा के बाद केंद्रीय भंडार पर लोग राशन और जरूरी सामान खरीदने के लिए लाइन में खड़े दिखे। एक व्यक्ति ने कहा कि 6 दिन तक सामान की कमी न हो इसलिए हम सामान लेने आए हैं।

02:59 PM, 19th Apr
-प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी सोमवार को 4.30 बजे कोरोना संक्रमण की स्थिति को लेकर देशभर के डॉक्टरों से चर्चा करेंगे। इसके बाद शाम 6 बजे वे वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग का जरिए देश की शीर्ष फार्मा कंपनियों से भी चर्चा करेंगे। 
 

12:05 PM, 19th Apr
कोरोना वायरस के मामलों में हो रही भयावह बढ़ोतरी को देखते हुए दिल्ली में सोमवार रात से 26 अप्रैल की सुबह तक कर्फ्यू लगाया जा सकता है। सूत्रों ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि इस बारे में आधिकारिक घोषणा आज की जा सकती है। आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि इस बाबत फैसला उप राज्यपाल अनिल बैजल और मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के बीच हुई बैठक में लिया गया।

10:47 AM, 19th Apr
भारत में कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हांगकांग ने 3 मई तक भारत से आने व जाने वाली सभी उड़ानों पर रोक लगा दी है। नागरिक उड्डयन मंत्रालय सूत्रों के अनुसार हांगकांग ने इतनी ही अवधि के लिए पाकिस्तान और फिलीपींस के साथ भी हवाई यातायात पर प्रतिबंध लगा दिया है। हांगकांग सरकार ने यह फैसला तब किया जब विस्तारा एयरलाइंस की दो फ्लाइट से हांगकांग पहुंचे 50 यात्री जांच में कोरोना पॉजिटिव पाए गए।

09:50 AM, 19th Apr
देश में कोरोना संक्रमण की रफ्तार थम नहीं रही है। पिछले 24 घंटे में कोरोना के 2,73,810 नए मामले आने के बाद कुल पॉजिटिव मामलों की संख्या 1,50,61,919 हुई। 1,619 नई मौतों के बाद कुल मौतों की संख्या 1,78,769 हो गई है। देश में कुल 12,38,52,566 लोगों को कोरोनावायरस की वैक्सीन लगाई गई है। देश में एक्टिव मामलों की कुल संख्या 19,29,329 है और डिस्चार्ज हुए मामलों की कुल संख्या 1,29,53,821 है।

09:09 AM, 19th Apr
पुणे में कोरोना का कहर : महाराष्ट्र के पुणे जिले में रविवार को कोरोनावायरस संक्रमण के 12,707 नए मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 7,22,476 हो गई। एक स्वास्थ्य अधिकारी ने यह जानकारी दी। उन्होंने कहा कि संक्रमण के चलते 116 और रोगियों की मौत के बाद मृतकों की कुल संख्या 11,428 तक पहुंच गई है।
 
अधिकारी ने कहा कि 'इन 12,707 नए मामलों में से 6,434 मामले पुणे नगर निगम के अंतर्गत सामने आए हैं, जहां संक्रमितों की संख्या बढ़कर 3,67,237 हो गई है।  उन्होंने कहा कि आज 4,712 लोग संक्रमण से उबरे हैं। पुणे शहर के पड़ोसी औद्योगिक कस्बे पिंपरी-चिंचवाड़ में 2,830 नए मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की संख्या 1,83,746 हो गई।

सम्बंधित जानकारी

अगला लेख