कोरोनावायरस Live Updates : केरल में कोरोना वायरस को फैलने से रोकने के लिए धारा 144 लागू
शुक्रवार, 2 अक्टूबर 2020 (16:15 IST)
नई दिल्ली। देश में कोरोनावायरस (CoronaVirus) महामारी के मामलों में लगातार हो रही वृद्धि के कारण संक्रमितों की संख्या गुरुवार की देर रात 64 लाख के करीब पहुंच गई लेकिन राहत की बात यह है कि अब तक 53.52 लाख से अधिक मरीज इस बीमारी से स्वस्थ भी हुए हैं। कोरोनावायरस से जुड़ी हर जानकारी...
04:14 PM, 2nd Oct
-केरल सरकार ने राज्य में कोरोना वायरस संक्रमण के बढ़ते मामले काबू करने के लिए सीआरपीसी की धारा 144 लागू करके पांच से अधिक लोगों के एकत्र होने पर रोक लगा दी है।
12:57 PM, 2nd Oct
-ओडिशा में कोरोना वायरस संक्रमण के 3,600 नए मामले सामने आने के बाद राज्य में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 2,26,334 हो गई है, 16 और लोगों की मौत के बाद मृतक संख्या बढ़कर 875 हो गई।
-प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प और उनकी पत्नी मेलानिया के जल्द स्वस्थ होने की कामना की।
12:55 PM, 2nd Oct
-विश्व में करीब 3.42 करोड़ कोरोना संक्रमित, 10.21 लाख से अधिक की मौत
-भारत कोविड-19 संकट के बाद हमारी बेटियों के लिए समान दुनिया बनाने को लेकर प्रतिबद्ध है: स्मृति ईरानी
-मुम्बई के झुग्गी-बस्ती इलाके में किए गए दूसरे सीरो-सर्वे में पहले की तुलना में 12 प्रतिशत कम लोगों में ‘एंटीबॉडी’ (प्रतिरक्षी) पाए गए हैं।
11:42 AM, 2nd Oct
-दक्षिण के 5 राज्यों तमिलनाडु, कर्नाटक, आंध्र प्रदेश, तेलंगाना और केरल में कोरोना वायरस महामारी से कुल 26,356 लोगों की मौत हुई है जो कि देशभर में इस बीमारी से मरने वालों का 26.41 प्रतिशत है।
-तमिलनाडु में अब तक 9586, कर्नाटक में 8994, आंध्रप्रदेश में 5869, तेलंगाना में 1,135 और केरल में 772 कोरोना मरीजों की मौत हो चुकी है जबकि देशभर में काेरोना से 99,773 लोगों की मौत हुई है।
10:44 AM, 2nd Oct
-अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और उनकी पत्नी मेलानिया ट्रंप कोरोना संक्रमित।
-उत्तराखंड के कैबिनेट मंत्री हरकसिंह रावत को सांस लेने में समस्या होने के बाद अस्पताल में भर्ती कराया गया। वह 23 सिंतबर को कोरोना संक्रमित पाए गए थे।
-निजी सलाहकार होप हिक्स कोरोना पॉजिटिव, सेल्फ आइसोलेट हुए डोनाल्ड ट्रंप
-मध्यप्रदेश के खरगोन जिला अस्पताल के कोविड केयर सेंटर से 92 वर्षीय एक वृद्धा जिंदादिली का पाठ सिखा कर संक्रमण से मुक्त हो गई।
09:34 AM, 2nd Oct
-भारत में एक दिन में कोरोनावायरस के 81,484 नए मामले सामने आए, 1,095 की मौत
-संक्रमितों की संख्या बढ़कर 63,94,069 हुई, इनमें से 9,42,217 एक्टिव मामले, 53,52,078 स्वस्थ और 99,773 की मौत
-83.70% लोगों ने जीती कोरोना से जंग, डेथ रेट भी घटकर 1.56% हुई
08:06 AM, 2nd Oct
-देश में कोरोना से मरने वालों की संख्या 1 लाख के करीब पहुंची।
-कोरोनावायरस से देश में सबसे ज्यादा मौतें महाराष्ट्र में, राज्य में अब तक इस महामारी ने ली 36 हजार से ज्यादा लोगों की जान।
08:05 AM, 2nd Oct
-कर्नाटक सरकार ने गुरुवार से जारी नए दिशा-निर्देशों के तहत नगर निगम क्षेत्रों में मास्क पहनने के नियम का उल्लंघन करने वालों पर 1,000 रुपए के जुर्माने की और अन्य स्थानों पर 500 रुपए का जुर्माना लगाए जाने की घोषणा की।
-झारखंड सरकार ने कोरोना वायरस संक्रमण के कारण लागू लॉकडाउन में आंशिक छूट देते हुए निरुद्ध क्षेत्र के बाहर 8 अक्टूबर से सभी धार्मिक स्थलों एवं पूजा स्थलों को खोलने की अनुमति दे दी है। साथ ही नवरात्र और दुर्गापूजा पर सिर्फ परंपरा निर्वाह के लिए चार फीट तक की मूर्तियों तथा बिना सज्जा के लघु दुर्गापूजा पंडाल बनाने की अनुमति दी गयी है।
-उत्तर प्रदेश सरकार ने अनलॉक-5 के दिशानिर्देश को जारी कर दिए, जिनके तहत स्कूल और शैक्षणिक संस्थान 15 अक्टूबर के बाद चरणबद्ध तरीके से खोले जा सकेंगे।