CoronaVirus Live Updates: तमिलनाडु : रेमडेसिविर की जमाखोरी और ज्यादा कीमत पर ऑक्सीजन बेचने पर लगेगा गुंडा एक्ट, CM स्टालिन का ऐलान

शनिवार, 15 मई 2021 (23:35 IST)
नई दिल्ली। भारत में कोरोना की रफ्तार अब तेजी से कम हो रही है जबकि स्वस्थ होने वालों का आंकड़ा तेजी से बड़ा है। कोरानावायरस से जुड़ी हर जानकारी....


11:41 PM, 15th May
तमिलनाडु सरकार ने रेमडेसिविर दवा और ऑक्सीजन सिलेंडर की जमाखोरी और इनकी कालाबाजारी करने वालों को चेतावनी देते हुए शनिवार को कहा कि ऐसे लोगों को गुंडा एक्ट के तहत गिरफ्तार किया जाएगा। मुख्यमंत्री एमके स्टालिन ने रेमडेसिविर और ऑक्सीजन सिलेंडर को कालबाजारी कर ऊंचे दामों पर बेचे जाने की शिकायतों को गंभीरता से लेते हुए यहां एक बयान में कहा कि यह खासकर कोविड महामारी के दौर में एक बहुत गंभीर अपराध है। उन्होंने कहा कि कुछ असामाजिक तत्व रेमडेसिविर की जमाखोरी कर रहे हैं और इसे ब्लैक मार्केट में ऊंचे दामों पर बेच रहे हैं। उन्होंने ऑक्सीजन सिलेंडर को भी ऊंचे दामों पर बेचे जाने का जिक्र किया और कहा कि ऐसे समय में जब गरीब और वंचित लोग कोविड लॉकडाउन के दौरान कठिनाइयों का सामना कर रहे हैं और सरकार के साथ सहयोग कर रहे हैं, तब कुछ असामाजिक तत्व रेमडेसिविसर और ऑक्सीजन सिलेंडर की जमाखोरी में संलिप्त हैं। मुख्यमंत्री ने इसे एक बहुत गंभीर अपराध करार देते हुए कहा कि उन्होंने पुलिस को निर्देश दिया है कि जो लोग रेमडेसिविर और ऑक्सीजन सिलेंडर ब्लैक मार्केट में ऊंचे दामों पर बेच रहे हैं, उन्हें गुंडा एक्ट के तहत गिरफ्तार करें।

08:16 PM, 15th May
जम्मू-कश्मीर में 24 मई तक बढ़ाया गया कर्फ्यू
जम्मू-कश्मीर प्रशासन ने कोविड-19 के प्रसार को रोकने के लिए केंद्र शासित प्रदेश में लागू कर्फ्यू की मियाद शनिवार को आगामी 24 मई तक के लिए बढ़ा दी। इससे पहले यहां कोरोना कर्फ्यू 17 मई तक लागू किया गया था। सूचना एवं जनसंपर्क विभाग (डीआईपीआर) ने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से ट्वीट किया सभी 20 जिलों में सोमवार 17 मई 2021 की सुबह सात बजे तक लागू कोरोना कर्फ्यू की मियाद अगले सोमवार 24 मई 2021 की सुबह तक बढ़ा दी गई है। कुछ आवश्यक सेवाओं के अलावा कर्फ्यू में कड़ी पाबंदी रहेगी। गौरतलब है कि जम्मू-कश्मीर प्रशासन ने 29 मई को 11 जिलों में कोरोना कर्फ्यू लगाया था जिसे अगले दिन ही सभी 20 जिलों में लागू कर दिया गया था।

07:53 PM, 15th May
उत्तरप्रदेश में कोरोनावायरस के लगातार कम हो रहे मामलों के बीच राज्य में एक बार फिर लॉकडाउन बढ़ा दिया गया है। शनिवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में हुई बैठक में 24 मई तक लॉकडाउन बढ़ाने पर फैसला लिया गया। इससे पहले 'कोरोना कर्फ्यू' को 17 मई तक के लिए बढ़ाया गया था।

03:00 PM, 15th May
-प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को एक उच्चस्तरीय बैठक में देश में कोविड-19 की वर्तमान स्थिति और टीकाकरण अभियान की समीक्षा की।
-सरकारी सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक इस बैठक में विभिन्न मंत्रालयों के शीर्ष अधिकारियों ने हिस्सा लिया।
-कोविड-19 की दूसरी लहर के बीच देशभर में कोरोना वायरस संक्रमण के बढ़ते मामलों के मद्देनजर मोदी लगातार बैठकें कर रहे हैं और स्थिति को नियंत्रित करने के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश भी जारी कर रहे हैं।

02:39 PM, 15th May
-उत्तर प्रदेश में कानपुर के भैरव घाट पर पुलिसकर्मी गंगा नदी में शव प्रवाहित नहीं करने के लिए लोगों को जागरूक कर रहे हैं। कर्नलगंज के ACP ने बताया कि हम सभी घाटों पर अवगत करा रहे हैं कि अगर कोई दाह संस्कार करने में असमर्थ है तो हम कराएंगे, लेकिन गंगा में शव प्रवाहित करना दंडनीय अपराध है।
 
-मेदांता अस्पताल के चेयरमैन डॉ. नरेश त्रेहन ने कहा कि वैक्सीन के लिए पैनिक करना उचित नहीं है। मेरा विचार है कि जहां कोरोना के हॉटस्पॉट हैं वहां 6 हफ़्ते में वैक्सीन लगनी चाहिए, लेकिन जहां केस कम हो रहे है वहां डोज़ के बीच का समय बढ़ाया जा सकता है। 
 
-एम्स निदेशक डॉ. रणदीप गुलेरिया ने कहा कि संभवत: दो महीने में बड़ी संख्या में वैक्सीन उपलब्ध होगी क्योंकि वैक्सीन उत्पादक कंपनियां अपने उत्पादन प्लांट खोलना शुरू कर देंगी और बाहर से भी हमें वैक्सीन मिलेगी।

12:42 PM, 15th May
-पश्चिम बंगाल में 16 मई से 30 मई तक संपूर्ण लॉकडाउन। आवश्यक सेवाओं को छोड़कर सब कुछ बंद रहेगा। किराना दुकान और सब्जी की दुकानें सुबह 7 बजे से 10 बजे तक खुली रहेंगी। स्कूल और सरकारी दफ्तर बंद रहेंगे, जबकि चाय बागान 50 फीसदी मजदूरों के साथ चालू रहेंगे। इस दौरान लोकल ट्रेन, बस सेवा और मेट्रो भी बंद रहेगी।

-छत्तीसगढ़ के रायपुर जिले में 31 मई की सुबह 6 बजे तक लॉकडाउन बढ़ाया। 

 

12:41 PM, 15th May
-ग्रेटर चेन्नई निगम आयुक्त के मुताबिक शहर में 35 से 37 हजार एक्टिव केस हैं। इनमें 50-70 फीसदी मामले होम आइसोलेशन के हैं। मामलों की अधिकता के चलते निगम के डॉक्टर सभी से रोज संपर्क करने में सक्षम नहीं हैं। इसलिए एमबीबीएस फाइनल ईयर के छात्रों की मदद ली जा रही है। 

12:36 PM, 15th May
-दिल्ली में बीते 24 घंटों में कोविड-19 के 6500 नए मामले सामने आए, संक्रमण दर घटकर 11 प्रतिशत हुई : मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल।

12:32 PM, 15th May
-पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के छोटे भाई असीम बनर्जी का कोरोना से निधन

11:46 AM, 15th May
-ओडिशा के जाजपुर जिले में कलिंगानगर से कर्नाटक के लिए 120 मीट्रिक टन तरल चिकित्सीय ऑक्सीजन (एलएमओ) लेकर दूसरी ‘ऑक्सीजन एक्सप्रेस’ शनिवार सुबह बेंगलुरु पहुंच गई।
-दक्षिण पश्चिम रेलवे ने बताया कि झारखंड के टाटानगर से 120 मीट्रिक टन एलएमओ लेकर ऐसी तीसरी ट्रेन शनिवार शाम को यहां पहुंचेगी।
-रेलवे ने बताया कि दोनों ट्रेनों में कुल 240 मीट्रिक टन ऑक्सीजन है।

10:42 AM, 15th May
पूर्व राज्यपाल भाटिया का कोरोना संक्रमण से निधन
-केरल और बिहार के पूर्व राज्यपाल आरएल भाटिया का कोरोना संक्रमण से शनिवार को यहां निधन हो गया। वह 100 साल के थे।
-भाटिया पिछले कुछ समय से बीमार थे और कोरोना से संक्रमित होने के पश्चात वह अमृतसर के एक निजी अस्पताल में दाखिल थे जहां आज सुबह उन्होंने अंतिम सांस ली।

10:31 AM, 15th May
-पिछले 24 घंटों में देश में 3,26,098 लोग कोरोना संक्रमित हुए। 3,53,299 डिस्चार्ज, 3890 लोगों की मौत।
-अब तक 2,43,72,907 लोग इस महामारी से संक्रमित हुए, 2,04,32,898 डिस्चार्ज, 2,66,207 की मौत और 36,73,802  एक्टिव मामले दर्ज किए गए। 
-देश में 18,04,57,579 कोरोना वैक्सीन की खुराक दी जा चुकी है। 

10:29 AM, 15th May
-महाराष्ट्र के मराठवाड़ा क्षेत्र में पिछले 24 घंटों के दौरान कोविड-19 के 4524 नये मामले सामने आये और 128 मरीजों की मौत हो गयी।
-ठाणे में कोरोना वायरस के 1,697 नए मामले आने के साथ ही संक्रमण के कुल मामले बढ़कर 4,97,810 हो गए हैं।

10:28 AM, 15th May
-आस्ट्रेलिया ने कोविड-19 के परिप्रेक्ष्य में भारत को बतौर सहायता मेडिकल उपकरणों की दूसरी खेप भेजी है।
-आस्ट्रेलियाई उच्चायुक्त बेरी ओफरेल ने ट्वीट कर कहा , आस्ट्रेलिया से एक और फ्लाइट मेडिकल उपकरणों की एक और खेप लेकर भारत पहुंचा है। हम इस चुनौतीपूर्ण समय में अपने भारतीय मित्रों के साथ एकजुट हैं।
-आस्ट्रेलिया से भारत भेजी गयी मेडिकल उपकरणों दूसरी खेप में 1056 वेंटिलेटर और 60 ऑक्सीजन कंसेन्ट्रेटर्स शामिल है।
-इससे पहले मई की शुरूआत में 1056 वेंटिलेटर और 43 ऑक्सीजन कंसेन्ट्रेटर्स की पहली खेप भारत को भेजी गयी थी।
-आस्ट्रेलियाई सरकार ने भारत को 10 लाख सर्जिकल मास्क, पांच लाख पी2 और एन95 मास्क के साथ ही अन्य सामग्रियां भेजने की प्रतिबद्धता जतायी है।

10:26 AM, 15th May
मुंबई में दो दिन के लिए टीकाकरण स्थगित
-महाराष्ट्र की राजधानी मुंबई में चक्रवाती तूफान ‘तौकते’ की चेतावनी के मद्देनजर बृहन्मुंबई महानगरपालिका के अधिकारियों ने कोविड-19 टीकाकरण अभियान को अगले दो दिन के लिए स्थगित करने का फैसला किया है।
-मौसम विभाग ने चेतावनी जारी करते हुए कहा है कि चक्रवाती तूफान ‘तौकते’ मुंबई के नजदीक से होकर गुजर सकता है।
 

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी