नई दिल्ली। देश में कोरोना संक्रमण के सक्रिय मामलों में गिरावट जारी है और पिछले 24 घंटो के दौरान साढ़े तीन लाख से अधिक लोगों ने इस महामारी को मात दी है जिससे रिकवरी दर बढ़कर 84.20 फीसदी हो गई है। कोरोनावायरस से जुड़ी हर जानकारी...
06:36 PM, 16th May
दिल्ली में घटे मामले : राष्ट्रीय राजधानी में रविवार को कोविड-19 के 6456 नए मामले सामने आए और 262 लोगों की संक्रमण से मौत हो गई जबकि संक्रमण की दर घटकर 10.40 प्रतिशत रह गई है, जो 11 अप्रैल के बाद सबसे कम है। यह जानकारी दिल्ली सरकार के स्वास्थ्य बुलेटिन में दी गई है। यह लगातार तीसरा दिन है, जब दिल्ली में संक्रमित लोगों की संख्या दस हजार से कम दर्ज हुई है। बहरहाल, शनिवार को कम जांच (62,059) होने के कारण संक्रमण के कम मामले सामने आए थे। दिल्ली में शनिवार को संक्रमण के 6430 मामले आए थे, जो 7 अप्रैल के बाद सबसे कम हैं। दिल्ली में चौथी बार बढ़ा लॉकडाउन बढ़ाया गया है। अब 24 मई तक जारी रहेंगी पाबंदियां। चिकित्सा विशेषज्ञ संक्रमण के मामलों में कमी आने का मुख्य कारण लॉकडाउन को बता रहे हैं।
हरियाणा में लॉकडाउन बढ़ा : हरियाणा सरकार ने राज्य में कोरोना वायरस के प्रसार की रोकथाम के लिए लॉकडाउन को 24 मई तक बढ़ाने की रविवार को घोषणा की। राज्य में पहले से लागू लॉकडाउन को 17 मई से अगले एक सप्ताह के लिए बढ़ा दिया गया है। हरियाणा के गृह और स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने लॉकडाउन के बारे में ट्वीट कर बताया, महामारी अलर्ट-सुरक्षित हरियाणा 17 मई से 24 मई तक विस्तारित। उन्होंने कहा कि राज्य में सख्त पाबंदी लागू की जाएगी। विज ने पिछले रविवार को लॉकडाउन को 10 मई से 17 मई तक विस्तारित कर दिया था।
कोविड-19 की दूसरी लहर के दौरान हरियाणा सरकार ने सबसे पहले तीन से 10 मई तक एक सप्ताह के लिए लॉकडाउन लगाया था। हरियाणा सरकार ने लॉकडाउन को महामारी अलर्ट-सुरक्षित हरियाणा नाम दिया है। पिछले कुछ हफ्ते में राज्य में संक्रमण के मामलों और मौतों की संख्या में वृद्धि हुई है। मरीजों की संख्या बढ़ने से अस्पतालों पर भी दबाव बढ़ गया है। राज्य सरकार ने ग्रामीण इलाकों में वायरस के प्रसार को रोकने के लिए प्रयास तेज कर दिया है। लॉकडाउन के दौरान कई श्रेणियों के लोगों को पाबंदी से छूट दी जाएगी। इनमें कानून-व्यवस्था बहाल रखने, आपात और निगम सेवाएं, कोविड-19 संबंधी ड्यूटी में लगे लोग होंगे।
पंजाब में बढ़ी पाबंदियां : पंजाब सरकार ने राज्य में कोरोना संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए लागू की गयीं पाबंदियों को 31 मई तक बढ़ाने की घोषणा की है। मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने रविवार को इस बात की जानकारी दी। पंजाब में कोविड-19 के नए मामलों में लगातार हो रही वृद्धि और मृत्यु दर में इजाफा होने के मद्देनजर यह फैसला लिया गया है। मुख्यमंत्री ने राज्य में कोविड संबंधी प्रतिबंधों को कड़ाई से लागू करने के लिए दिशा-निर्देश भी जारी किए।
03:16 PM, 16th May
-मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने ग्वालियर की समीक्षा बैठक में कहा कि शहर में पोस्ट कोविड केयर सेंटर खोले जाए।
-गरीबों को राशन वितरण का आवंटन समय से सुनिश्चित हो जाये।
-ब्लैक फंगस के उपचार हेतु मेडिकल कॉलेज में विशेष वार्ड सुनिश्चित किया गया है।
-ग्वालियर में कोरोना कर्फ्यू 30 मई तक बढ़ाया जाएगा।
02:25 PM, 16th May
-भोपाल में कोरोना कर्फ्यू 24 मई तक रहेगा।
-दमोह में बढ़ाया 31 मई तक कोरोना कर्फ्यू।
-शाजापुर में 24 मई तक बढ़ा कोरोना कर्फ्यू।
01:47 PM, 16th May
-प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने रविवार को उत्तर प्रदेश, राजस्थान, छत्तीसगढ़ और पुडुचेरी के मुख्यमंत्रियों से उनके राज्यों और केंद्र शासित प्रदेश में कोविड-19 की स्थिति पर बात की।
-मोदी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में महामारी के हालात का जायजा लेने के लिए मुख्यमंत्रियों से नियमित बात कर रहे हैं।
12:23 PM, 16th May
-दिल्ली में लॉकडाउन एक और सप्ताह के लिए बढ़ाया गया: मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल।
11:51 AM, 16th May
-बॉलीवुड अभिनेता अमिताभ बच्चन ने रविवार को बताया कि उन्होंने कोविड-19 टीके की दूसरी और अंतिम खुराक ले ली है। 78 वर्षीय बच्चन ने टीके की पहली खुराक पिछले महीने ली थी।
-बच्चन ने टीके की दूसरी खुराक लेते हुए अपनी तस्वीर इंस्टाग्राम पर पोस्ट की और लिखा, दूसरा भी हो गया। कोविड की बात हो रही है, क्रिकेट की नहीं। माफ कीजिएगा, यह वास्तव में बहुत बुरा मजाक था।
10:23 AM, 16th May
कांग्रेस सांसद राजीव सातव का निधन
-कांग्रेस सांसद राजीव सातव का रविवार को यहां एक निजी अस्पताल में निधन हो गया। कुछ दिनों पहले ही वह कोविड-19 से उबरे थे।
-सातव (46) की तबीयत बिगड़ने के बाद अस्पताल में उन्हें वेंटीलेटर पर रखा गया था।
-कांग्रेस नेता राहुल गांधी के करीबी माने जाने वाले सातव 22 अप्रैल को कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए थे।
-सातव को बाद में एक नया वायरल संक्रमण हो गया था और उनकी हालत गंभीर थी।
10:19 AM, 16th May
-भारत में तेजी से कम हो रहा है कोरोना का कहर, पिछले 24 घंटों में 3,11,170 नए कोरोना संक्रमित मिले, 3,62,437 डिस्चार्ज, 4077 की मौत।
-अब तक देश में कोरोना संक्रमण के कुल 2,46,84,077 मामले सामने आए, 2,07,95,335 डिस्चार्ज, 36,18,458 एक्टिव मरीज और 2,70,284 की मौत।
10:19 AM, 16th May
-रिज़र्व बैंक के पूर्व गवर्नर रघुराम राजन ने कहा कि स्वतंत्रता के बाद कोविड-19 महामारी देश की शायद सबसे बड़ी
चुनौती।
-राजन ने साथ ही कहा कि कई जगहों पर विभिन्न कारणों के चलते सरकार लोगों की मदद के लिए मौजूद नहीं थी।
-उन्होंने कहा कि भारत को सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम क्षेत्र के लिए दिवालिया घोषित करने की एक त्वरित प्रक्रिया की आवश्यकता है।
10:18 AM, 16th May
-कर्नाटक में 24 घंटों में कोरोना वायरस संक्रमण के 41,664 नए मामले सामने आने के साथ ही प्रदेश में इस वायरस से अब तक संक्रमित हुए लोगों की कुल संख्या बढ़कर 21,71,931 तक पहुंच गई।
-महाराष्ट्र में शनिवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 34,848 नए मामले सामने आने के बाद संक्रमित लोगों की कुल संख्या बढ़कर 53,44,063 हो गई जबकि 960 और मरीजों की मौत से मृतकों की संख्या 80,512 पर पहुंच गई।
-तमिलनाडु में कोरोना वायरस का प्रकोप काफी तेजी से बढ़ रहा है और पिछले 24 घंटों के दौरान राज्य में 33,658 नये मामले सामने आये जबकि 303 और मरीजों की मौत हुई।
-बिहार में शनिवार को कोरोना वायरस संक्रमण से 73 और मरीजों की मौत के साथ ही राज्य में इस घातक वायरस से जान गंवाने वालों की संख्या बढ़कर 3,743 हो गई।
-असम में शनिवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 5,347 नए मामले सामने आने के बाद राज्य में अब तक संक्रमित हुए लोगों की कुल संख्या 3,24,979 हो गई, जबकि 63 और लोगों की मौत होने के बाद कुल मृतक संख्या 2,123 हो गई।