अच्छी खबर, देश में रिकवरी रेट 91 प्रतिशत के पार, अब तक 75 लाख से ज्यादा लोग कोरोना से ठीक
सोमवार, 2 नवंबर 2020 (10:42 IST)
नई दिल्ली। भारत में में कोविड-19 के मामले सोमवार को 82 लाख के पार चले गए। वहीं 75.44 लाख लोगों के ठीक होने के बाद मरीजों के ठीक होने की दर 91.68 प्रतिशत हो गई।
केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के द्वारा सोमवार सुबह 8 बजे जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार देश में 1 दिन में कोविड-19 के 45,231 नए मामले सामने आने के बाद संक्रमण के मामले बढ़कर 82,29,313 हो गए। इस दौरान 496 लोगों की मौत के बाद मृतक संख्या बढ़कर 1,22,607 हो गई।
आंकड़ों के अनुसार देश में 75,44,798 लोगों के संक्रमण मुक्त होने के साथ मरीजों के ठीक होने की दर 91.68 प्रतिशत हो गई है। वहीं कोविड-19 से मृत्यु दर 1.49 प्रतिशत है। देश में लगातार चौथे दिन उपचाराधीन लोगों की संख्या 6 लाख से कम है। आंकड़ों के अनुसार देश में अभी 5,61,908 लोगों का कोविड-19 का इलाज जारी है, जो कुल मामलों का 6.83 प्रतिशत है।
भारत में 7 अगस्त को संक्रमितों की संख्या 20 लाख, 23 अगस्त को 30 लाख और 5 सितंबर को संक्रमितों की संख्या 40 लाख के पार चली गई थी। कुल मामले 16 सितम्बर को 50 लाख के पार, 28 सितम्बर को 60 लाख और 11 अक्टूबर को 70 लाख के पार और 29 अक्टूबर को 80 लाख के पार चले गए थे।
भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) के सोमवार को जारी आंकड़ो में बताया गया कि 1 नवंबर तक कुल जांच का आंकड़ा 11 करोड़ 7 लाख 43 हजार 103 हो गया। कोविड-19 का पहला मामला इस वर्ष 30 जनवरी को आया था और इसके बाद सरकार ने लगातार जांच का दायरा बढ़ाकर संक्रमितों का पता लगाने और वायरस की रोकथाम पर जोर दिया। 1 नवंबर को आठ लाख 55 हजार 800 जांच की गई। 24 सिंतबर को एक दिन में 14 लाख 92 हजार 409 नमूनों की रिकार्ड जांच की गई थी।
ब्रिटेन में बढ़ सकता है लॉकडाउन : ब्रिटिश कैबिनेट कार्यालय मंत्री माइकल गोवे ने कहा कि देश में अगर कोरोना वायरस के संक्रमण की दर पर्याप्त रूप से कम नहीं होती है तो एक महीने के लॉकडाउन का विस्तार किया जा सकता है। गोवे का यह बयान प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन के उस बयान के बाद आया है जिसमे उन्होंने शनिवार को
डाउनिंग स्ट्रीट से संवाददाता सम्मेलन में देश में 2 दिसंबर तक लॉकडाउन लगाने की घोषणा की थी।
ब्रिटेन में पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना संक्रमण के 23,254 नये मामलों की पुष्टि होने के बाद देश में
कोरोना से संक्रमित लोगों की संख्या 10,34,914 पर पहुंच गई। इस दौरान कोविड-19 के 162 मरीजों की मौत
होने से इस महामारी से मरने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 46,717 हो गई है।