CoronaVirus Live Updates: BMC के कार्यालयों में लोगों के प्रवेश पर रोक

मंगलवार, 6 अप्रैल 2021 (15:40 IST)
नई दिल्ली। भारत में कोरोनावायरस बेकाबू होता जा रहा है। महाराष्‍ट्र, छत्तीसगढ़, मध्यप्रदेश समेत कई राज्यों में मरीजों की संख्‍या तेजी से बढ़ रही है। कोरोनावायरस से जुड़ी हर जानकारी....


11:24 AM, 9th Apr
-सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया ने टीके की 500,000 खुराकों के लिए दक्षिण अफ्रीका की ओर से दी गई पूरी रकम उसे वापस कर दी है।
-वायरस के नए स्वरूप पर टीके के असरदार नहीं होने के कारण दक्षिण अफ्रीका ने इसका इस्तेमाल नहीं करने का फैसला किया था जिसके बाद कंपनी ने इन खुराकों की आपूर्ति नहीं की थी।
-सीरम इंस्टीट्यूट से मिली टीके की लाखों खुराकों को अफ्रीकी संघ के अन्य देशों को बेच दिया गया है।

03:57 PM, 6th Apr
-राष्ट्रीय राजधानी में कोविड-19 के बढ़ते मामलों के बीच, दिल्ली मेट्रो की येलो लाइन के चार प्रमुख स्टेशनों में प्रवेश को मंगलवार दोपहर कुछ समय के लिए बंद कर दिया गया। 
-अधिकारियों ने बताया कि शारीरिक दूरी सुनिश्चित करने के मकसद से ऐसा किया गया।
-येलो लाइन दिल्ली स्थित समयपुर बादली को गुरुग्राम के हुडा सिटी सेंटर से जोड़ती है।

03:48 PM, 6th Apr
-पूर्व भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज और मुंबई इंडियन्स के प्रतिभा खोज अधिकारी किरण मोरे कोविड-19 पॉजिटिव पाए गए हैं।
-मोरे (58 साल) इस 5 बार की आईपीएल चैंपियन टीम के विकेटकीपिंग सलाहकार भी हैं।
-मुंबई इंडियंस ने प्रेस विज्ञप्ति में कहा कि मोरे में अभी लक्षण नजर नहीं आ रहे हैं और उन्हें पृथकवास में रखा गया है।
-मुंबई इंडियंस और किरण मोरे भारतीय क्रिकेट बोर्ड के स्वास्थ्य दिशानिर्देशों का पालन कर रहे हैं।

02:48 PM, 6th Apr
-पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने मंगलवार को आरोप लगाया कि भाजपा कार्यकर्ता मतदान केंद्रों पर जबरन कब्जा कर रहे हैं और तृणमूल कांग्रेस के उम्मीदवारों समेत पार्टी कार्यकर्ताओं पर हमला कर रहे हैं।
-बनर्जी ने कहा कि वह ‘‘डराने-धमकाने के इस प्रकार के हथकंडों’’ से नहीं घबराएंगी।
-बनर्जी ने आरोप लगाया कि भाजपा कार्यकर्ताओं ने आरामबाग से तृणमूल कांग्रेस प्रत्याशी सुजाता मंडल का पीछा किया और एक मतदान केंद्र के पास उनके सिर पर चोट पहुंचाई।
-उन्होंने कहा कि सुजाता जब मतदान केंद्र पहुंचीं, तो भाजपा कार्यकर्ताओं ने उन्हें गंभीर चोट पहुंचाई।
-उन्होंने खानाकुल में भी एक अन्य उम्मीदवार पर हमला किया। कैनिंग ईस्ट में सुरक्षा बलों ने हमारे उम्मीदवार शौकत मुल्ला को एक मतदान केंद्र में प्रवेश नहीं करने दिया।
-राज्य भर में हमारे उम्मीदवारों, पार्टी कार्यकर्ताओं पर हमले की इस प्रकार की कई घटनाएं हुई हैं।

02:42 PM, 6th Apr
-देश भर में कोरोना वायरस संक्रमण के बढ़ते मामलों के बीच इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (IMA) ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखकर देश भर के उन सभी लोगों को टीकाकरण में शामिल करने का सुझाव दिया है जिनकी उम्र 18 वर्ष से अधिक है।
-आईएमए ने पत्र में कहा ‍कि मौजूदा समय में हम 45 साल से अधिक उम्र के लोगों का टीकाकरण कर रहे हैं। संक्रमण की दूसरी लहर में तेजी से हो रहे प्रसार को देखते हुए हमारा सुझाव है कि टीकाकरण अभियान की रणनीति को तत्काल प्रभाव से युद्ध स्तर पर बढ़ाया जाये।
-कोविड टीकाकरण की सुविधा हर व्यक्ति के लिये मुफ्त एवं निकटतम संभावित स्थान पर उपलब्ध होना चाहिए।
-आईएमए ने यह भी सुझाव दिया है कि निजी क्षेत्र के क्लीनिकों को निजी अस्पतालों के साथ सक्रिय रूप से टीकाकरण अभियान में शामिल किया जाना चाहिए।

02:39 PM, 6th Apr
-कोविड-19 के मामले फिर से तेजी से इजाफा के मद्देनजर बृहन्मुंबई महानगरपालिका (बीएमसी) ने अपने मुख्यालय एवं शहर में अपने अन्य कार्यालयों में लोगों के प्रवेश पर प्रतिबंध लगा दिया है।
-बीएमसी द्वारा सोमवार को जारी परिपत्र के अनुसार, जनप्रतिनिधियों, अत्यावश्यक काम से आने वाले लोगों या पूर्व निर्धारित बैठकों में शामिल होने वाले लोगों को छोड़कर किसी अन्य व्यक्ति को बीएमसी कार्यालयों में प्रवेश की अनुमति नहीं होगी।
-परिपत्र में कहा गया है कि अपवाद स्वरूप कुछ मामलों में, विभागाध्यक्ष केवल उन लोगों को प्रवेश के लिए पास जारी करेंगे जिन्होंने पिछले 48 घंटे में RT-PCR जांच कराई हो, जिसमें उनके संक्रमित नहीं होने की पुष्टि हो।
-इसमें कहा गया है कि नगर निकाय अधिकारियों से दक्षिण मुंबई स्थित मुख्यालय एवं यहां उसके अन्य कार्यालयों में प्रवेश द्वारों पर पत्र या आपत्तियां स्वीकार करने के प्रावधान करने को कहा गया है। उन्हें स्टाफ के सदस्यों के साथ आमने-सामने के बजाए ऑनलाइन बैठकें करने का निर्देश दिया गया है।

11:43 AM, 6th Apr
-दिल्ली में आज से नाइट कर्फ्यू, रात 10 से सुबह 5 बजे तक लगाया गया नाइट कर्फ्यू।
-कोरोना की वजह से 30 अप्रैल तक नाइट कर्फ्यू लगाया गया।

10:29 AM, 6th Apr
-महाराष्ट्र के ठाणे जिले में कोरोना वायरस संक्रमण के 5,287 नए मामले सामने आने के बाद जिले में संक्रमितों की कुल संख्या 3,44,030 हो गई है।
-वायरस से 20 और लोगों की मौत होने के बाद मृतक संख्या बढ़कर 6,581 हो गई। ठाणे में संक्रमण से मृत्युदर 1.91 प्रतिशत है।

10:14 AM, 6th Apr
-भारत में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 96,982 के नए मामले, 446 की मौत। 
-अब तक देश में 1,26,86,049 संक्रमित, 1,17,32,279 रिकवर हुए।
-7,88,223 मरीजों का इलाज चल रहा है, 1,65,547 लोगों की मौत। अब तक 8,31,10,926 लोगों को वैक्सीन लग चुका है।

09:36 AM, 6th Apr
-ICMR के अनुसार, देश में 5 अप्रैल तक देश में 25,02,31,269 सेम्पल्स की जांच हुई। सोमवार को 12,11,612 सेम्पल्स की जांच की गई।

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी