बुलेटिन के मुताबिक, संक्रमण के नए मामलों में चित्तूर जिले में सर्वाधिक 55 नए मामले सामने आए। इसके बाद कृष्णा में 50, गुंटूर में 39, अनंतपुरमू में 29, पूर्वी गोदावरी में 17, पश्चिम गोदावरी में 16, श्रीकाकुलम में 15 और एसपीएस नेल्लोर जिले में कोरोना वायरस संक्रमण के 14 नए मामले सामने आए। इस बीच, स्वास्थ्य आयुक्त कटामनेनी भास्कर ने कहा कि विजयवाड़ा के सिद्धार्थ मेडिकल कॉलेज में एक संपूर्ण जीनोम-सीक्वेंसिंग केंद्र स्थापित किया गया है, जो राज्य में पहला और केरल के बाद देश में दूसरा है।